Angelina Jolie and Brad Pitt’s son had an accident | एंजेलिना जोली और ब्रेड पिट के बेटे का हुआ एक्सीडेंट: तेज रफ्तार बाइक के कार से टकराने पर हेड इंजरी हुई, चश्मदीद बोले- देखकर लगा जिंदा नहीं है

10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस एंजेलिना और उनके पूर्व पति ब्रैड पिट के बेटे पैक्स जॉली पिट का 29 जुलाई को एक्सीडेंट हुआ था। लॉस एंजिलिस में उनकी तेज रफ्तार बाइक, कार से जा टकराई थी, जिससे उन्हें गहरी चोट आई है। एक्सीडेंट के बाद भीड़ जमा हुई थी, जिनमें से एक चश्मदीद ने एक इंटरव्यू में बताया है कि हालत देखकर लगा कि पैक्स का एक्सीडेंट में निधन हो गया है।

हाल ही में आई TMZ की रिपोर्ट के अनुसार, 29 जुलाई को 20 साल के पैक्स का एक्सीडेंट लॉस एंजिलिस के लॉस फेलिज बोलेवर्ड में हुआ था। चश्मदीद ने मीडिया से हुई बातचीत में बताया है कि पैक्स की हालत गंभीर थी और वो मृत लग रहे थे। हालांकि जब पैरामेडिकल टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें शुरुआती ट्रीटमेंट दिया, तो वो होश में आ गए थे।

रिपोर्ट्स की मानें तो एक्सीडेंट में उन्हें हैड इंजरी हुई थी, जिसके चलते उन्हें एक रात अस्पताल में भर्ती रखा गया था। फिलहाल उनके इलाज से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है। एक्सीडेंट के बाद से ही एंजेलिना जोली बेटे के साथ ही मौजूद हैं।

रिपोर्ट्स हैं कि पैक्स को कई बार बिना हेलमेट के तेज रफ्तार में बाइक चलाते देखा जा चुका है। 29 जुलाई को एक्सीडेंट के समय भी उन्होंने BMX स्टाइल ई-बाइक चलाते हुए हेलमेट नहीं पहना था। हालांकि उनकी बाइक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा हैं।

बताते चलें कि एंजेलिना जोली ने साल 2014 में ब्रेड पिट से शादी की थी। कपल को फिल्म मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ की शूटिंग के दौरान प्यार हुआ था। एंजेलिना जोली के 6 बच्चे हैं, जिनमें से 3 उन्होंने एडॉप्ट किए हैं। शादी के बाद एंजेलिना के एडॉप्टेड बच्चों को ब्रेड पिट ने अपना नाम दिया था। पैक्स थीन जोली पिट का जन्म 29 नवंबर 2003 में विएतनाम में हुआ था। एंजेलिना जोली ने उन्हें 15 मार्च 2017 को एडॉप्ट किया था, जिसके बाद 2008 में ब्रेड पिट ने उन्हें गोद लिया है। साल 2019 में एंजेलिना जोली ने ब्रैड पिट से तलाक लिया था, हालांकि उनके सभी बच्चों के नामों में आज भी ब्रेड पिट का सरनेम लगाया जाता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *