आंगनबाड़ी सेविका का बेटा BPSC का टॉपर बना है।
बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के टॉपर उज्ज्वल कुमार उपकार सीतामढ़ी के रहने वाले हैं। वह पहले से बिहार सरकार के अधिकारी हैं, लेकिन अब बिहार पुलिस सेवा में बतौर पुलिस उपाधीक्षक नजर आएंगे।
.
वैशाली में गोरौल के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी उज्ज्वल कुमार उपकार वैशाली के गोरौल प्रखंड में कार्यरत है। उज्जवल कुमार उपकार मूल रूप से सीतामढ़ी के नानपुर के रहने वाले हैं। हाजीपुर के प्रखंड कार्यालय के पीछे किराए के मकान में 4 महीने से रह रहे हैं।
निजी स्कूल के संचालक है पिता
नानपुर प्रखंड क्षेत्र के कौड़िया रायपुर गांव निवासी निजी स्कूल के संचालक सुबोध ठाकुर और आंगनबाड़ी सेविका गुड़िया कुमारी. उज्ज्वल कुमार उपकार के माता-पिता है। उज्जवल बीपीएससी परीक्षा पास कर कल्याण पदाधिकारी है। इससे परिवार ही नहीं पूरे गांव व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। लोग इनके घर पहुंचकर बधाई दे रहे हैं। सुबोध ठाकुर गांव में ही आदर्श बाल विकास स्कूल चलाकर अपना जीविकोपार्जन कर रहे है।
टॉपर बनने पर लोगों ने दी बधाई
पत्नी गुड़िया कुमारी गांव में ही आंगनबाड़ी सेविका के पद पर कार्यरत हैं। इनके पास तीन संतान है। प्रथम उज्ज्वल कुमार उपकार जो बीपीएसी परीक्षा में 496 रैंक लाकर कल्याण पदाधिकारी बने हैं। दूसरी संतान सुभद्रा कुमारी बीपीएससी परीक्षा पास कर शिक्षक बनी है। तीसरा प्रफुल्ल कुमार उपहार बीएससी की पढ़ाई कर रहा है। बीपीएससी में टॉपर बनने पर लोगों ने बधाई दी है।