Anganwadi assistant arrested in Gariaband | गरियाबंद में फर्जी मार्कशीट के जरिए हासिल की नौकरी: आंगनबाड़ी सहायिका गिरफ्तार, चयन समिति भी जांच के दायरे में – Gariaband News


गरियाबंद में फर्जी अंकसूची के जरिए आंगनवाड़ी सहायिका की नौकरी हासिल करने वाली महिला को गिरफ्तार किया गया है। मामले में देवभोग पुलिस आरोपी तारेणी बघेल समेत अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है।

.

थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि मामले में ग्रामीण मधु यादव द्वारा लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसकी प्राथमिक जांच में तारेणी बघेल द्वारा 8वीं के अंकसूची में छेड़छाड़ कर प्रस्तुत करने की पुष्टि हुई थी। फिलहाल, मामले नामजद अभ्यर्थी की आरोपी बनाया गया है। जांच में जिसकी भी संलिप्तता पाई जाएगी, उन्हें इन्हीं अपराध के तहत आरोपी बनाया जाएगा।

नौकरी के लिए दी फर्जी अंकसूची

तारेणी बघेल बाड़ीगांव मिडिल स्कूल में कक्षा 8वीं पास की थी, जब इसी गांव के हाईस्कूल में 9वीं कक्षा पढ़ने गई थी तो उनके द्वारा हाई स्कूल में 81.26 प्रतिशत अंक वाले मार्कशीट दिया गया था। जबकि नौकरी में भर्ती के लिए 85.01 प्रतिशत अंक वाले मार्कशीट दिया गया। तारेणी द्वारा नियुक्ति के लिए भरे गए आवेदन फार्म में भी अंकों से छेड़छाड़ की गई थी।

चयन समिति जांच के दायरे में

मामले में चयन समिति और दोबारा कूटरचित अंक सूची जारी करने वाले प्रधान पाठक भी जांच के दायरे में हैं। इन सभी जवाबदारों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। जांच आगे बढ़ी तो इन पर भी जल्द पुलिस कानूनी शिकंजा कसेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *