6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत के रईस बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं। अनंत और राधिका की शादी 10-12 जुलाई को मुंबई में होगी। इससे पहले दोनों की दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी 29 मई से 1 जून के बीच होगी।
ये इटली और फ्रांस के बीच समंदर में क्रूज पर सफर करते हुए होगी। इसमें बॉलीवुड समेत कई इंटरनेशनल हस्तियों के पहुंचने की संभावना है।
शादी में भी बिल गेट्स, मार्क जकरबर्ग जैसी कई इंटरनेशनल दिग्गज पर्सनालिटीज समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स के भी पहुंचने की संभावना है। सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, अनंत-राधिका की शादी में 1000 करोड़ रुपए खर्च किए जाने वाले हैं।
वहीं इससे पहले हुई मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी में 400 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। ईशा ने शादी में 90 करोड़ रुपए का लहंगा था। जबकि बॉलीवुड की बात करें तो दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा की शादी का कुल बजट ही 90-95 करोड़ रुपए के आसपास था।
दिलचस्प बात ये है कि जितना बजट बॉलीवुड की 5 सबसे महंगी शादियों का है, उतना खर्च अंबानी परिवार ने सिर्फ एक शादी में किया था। कौन सी हैं बॉलीवुड की सबसे महंगी शादियां, डालते हैं एक नजर…