An unknown motorcyclist hit him | अज्ञात बाइक से टक्कर लगने से युवक की मौत: औरंगाबाद में घर लौटने के दौरान हुआ हादसा, मौके से बाइक सवार फरार – Aurangabad (Bihar) News

औरंगाबाद जिले के रामनगर चौमूहाना के पास एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने पैदल जा रहे एक युवक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवक सड़क से काफी दूर जा गिरा। जिससे उनका सर फट गया और स्थानीय लोगों ने जख्मी युवक को दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती

.

जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई। मृतक के पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के बालूगंज निवासी नेपाली कुमार के 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना के एस आई चंदन कुमार दास दल बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करवाई।

रोते बिलखते हुए परिजन।

रोते बिलखते हुए परिजन।

घर लौटने के दौरान हुआ हादसा

मृतक की पत्नी सुमन कुमारी ने बताया कि उनके पति राजमिस्त्री का कार्य करते थे। रविवार को दाउदनगर थाना क्षेत्र के रामनगर में राज मिस्त्री का कार्य करने के लिए गए हुए थे। रात्रि में घर लौटने के दौरान तेज रफ्तार से आ रही से आ रही अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतक विकास कुमार और सुमन कुमारी का 2020 में शादी हुआ था और मृतक विकास अपने परिवार का भरण पोषण मजदूरी करके ही करता था। उनके दांपत्य जीवन से एक तीन वर्षीय बेटा भी है घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *