An innocent child playing at a wedding ceremony was shot on the spot | गोली लगने से 5 साल के बच्चे की मौत: मुरैना में शादी के दौरान फायरिंग हुई; बच्चों के साथ खेल रहा था मासूम – Morena News

बच्चे को अस्पताल लाया गया। डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मुरैना जिले के जौरा कस्बे में मंगलवार रात शादी समारोह के दौरान खेल रहे 5 साल मासूम को अचानक गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। गोली मासूम के सीने के बाईं तरफ लगी थी। घायल बच्चे को मुरैना अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

.

घटना जौरा के काली माता रोड स्थित शिव हरी धर्मशाला में हुई, जहां हरिदास शाक्य की बेटी की शादी में बड़ी संख्या में मेहमान शामिल हुए थे। मासूम गप्पू अपनी मौसी की शादी में मामा के घर आया था और दूसरे बच्चों के साथ बाहर खेल रहा था। तभी रात करीब 9 बजे गोली चलने की आवाज आई। लोगों ने बाहर आकर देखा तो गप्पू लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा था।

पुलिस का कहना है कि CCTV की मदद से बदमाशों को खोजा जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि CCTV की मदद से बदमाशों को खोजा जा रहा है।

बाइक सवार बदमाशों पर शक प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ बाइक सवार लड़के घटना के बाद तेजी से भागते नजर आए। आशंका है कि इन्हीं बदमाशों ने फायरिंग की, लेकिन यह गोली जानबूझकर चलाई गई या गलती से, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शादी समारोह के CCTV फुटेज खंगाल रही है।

शिवगढ़ थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि गोली किसी व्यक्तिगत रंजिश में चलाई गई थी या यह कोई हादसा था। शादी समारोह में शामिल लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

मासूम की मौत होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

मासूम की मौत होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

शादी वाले घर में मातम जिस घर में कुछ घंटे पहले तक शादी की शहनाइयां गूंज रही थीं, वहां अब चीख-पुकार मची हुई है। मासूम गप्पू के माता-पिता सदमे में हैं। दुल्हन का परिवार भी इस घटना के बाद गहरे शोक में डूब गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *