हरदोई में गंगा जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल देखने को मिली है। यहां शिव भक्त कांवरियों को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने स्वागत करते हुए उन्हें माला पहनकर जलपान कराया। शिव भक्तों के लिए यहां जल पान की व्यवस्था की गई है, बराबर भंडारा चालू है।
.
साथ ही निशुल्क चिकित्सा के लिए एक स्वास्थ्य कैंप भी लगाया गया है। शिव भक्त भी मुस्लिम समुदाय के लोगों का दिल खोलकर धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं, एक दूसरे से गले मिलकर दोनों लोग एक दूसरे का स्वागत कर आभार प्रकट करते नजर आए। गोपामऊ कस्बे से शिव भोले कांवर समिति की तरफ से शिव भक्तों का एक बड़ा जत्था बड़ी बाजार से राजघाट और गोला गोकरण नाथ के लिए निकलता है।

एक जगह भंडारे की कराई गई व्यवस्था
कस्बे के लोगों ने यह तय किया था कि शिव भक्तों जलपान की व्यवस्था साथ ही जब यह गंगाजल लेकर वापस लौटते हैं, तो उनके पैरों में छाले सहित तमाम तरह की दिक्कत हो जाती है, ऐसी सूरत में एक स्वास्थ्य कैंप भी लगवाया जाए। लिहाजा दो अलग-अलग पंडाल लगाए गए हैं, जिसमें एक जगह भंडारे की व्यवस्था की गई है।

वहीं दूसरी जगह पर निशुल्क स्वास्थ्य की व्यवस्था की गई है। मुस्लिम समुदाय के लोग आने व जाने वाले कांवड़ियों को गले लगाकर उनका स्वागत कर रहे हैं साथियों उनको जलपान करा रहे हैं। शिव भक्ति मुस्लिम समुदाय के लोगों का दिल खोलकर आभार प्रकट कर रहे हैं।
इस दौरान नौशाद, उवैस खान सभासद, जितेंद्रकुमार सभासद, नदीम सागरी सभासद, अनस खान, शकील, जगदीश कटियार, शिवकुमार गुप्ता, प्रखर गुप्ता, प्रदीप कटियार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।