Amul milk becomes costlier by ₹ 2 in MP | MP में अमूल दूध ₹2 रुपए महंगा: आज से नए रेट पर मिलेगा; सांची के बाद अमूल की सबसे ज्यादा बिक्री – Bhopal News

अमूल ने ग्राहकों को झटका देते हुए मध्यप्रदेश में भी दूध के भाव बढ़ा दिए हैं। 1 लीटर दूध पर 2 रुपए, जबकि आधा लीटर पर एक रुपए की बढ़ोतरी की गई है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में 1 मई, गुरुवार से नए रेट लागू हो जाएंगे।

.

प्रदेश में सांची के बाद अमूल दूध की सबसे ज्यादा खपत होती है। रोजाना साढ़े 3 लाख लीटर से अधिक अमूल दूध की खपत होती है। सबसे ज्यादा इंदौर में करीब सवा लाख लीटर दूध बिकता है। वहीं, भोपाल, जबलपुर-ग्वालियर में 50 से 80 हजार लीटर के बीच दूध की खपत है।

भोपाल में खुले दूध की ज्यादा बिक्री, फिर सांची की भोपाल में पैक्ड दूध की तुलना में खुले दूध की बिक्री ज्यादा होती है। खुले दूध की खपत 6 से 8 लाख लीटर तक प्रतिदिन है। वहीं, पैकेट वाले दूध में सबसे ज्यादा बिक्री सांची की होती है। रोजाना एवरेज 3 लाख लीटर दूध बिकता है। अमूल की खपत 60 हजार लीटर है। इसके बाद सौरभ, श्री धी, मदर डेयरी के दूध भी पैकेट में बिकते हैं। सौरभ और श्रीधी की बात करें, तो इनकी करीब 1 लाख लीटर दूध की खपत शहर और भोपाल के ग्रामीण इलाकों में है। मदर डेयरी ब्रांड के दूध की ज्यादातर खपत शहर में ही होती है।

सांची भी बढ़ा सकता है रेट मदर डेयरी के रेट पहले ही बढ़ चुके हैं, जबकि अमूल के आज से बढ़ जाएंगे। इसके बाद अब सांची भी दूध के रेट बढ़ा सकता है। पैक्ड दूध के रेट में भी बढ़ोतरी हो सकती है।

इन वैरिएंट पर बढ़ोतरी अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय मजा, अमूल ताजा और अमूल काऊ मिल्क की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। भोपाल में सबसे ज्यादा अमूल गोल्ड की बिक्री होती है।

तीन महीने पहले अमूल ने दूध के दाम 1 रुपए घटाए थे तीन महीने पहले 24 जनवरी को अमूल ने दूध के दाम 1 रुपए घटाए थे। इससे पहले पिछले साल लोकसभा चुनाव नतीजों के 3 दिन पहले अमूल ने दूध की कीमत में बढ़ोतरी की थी, तब अमूल गोल्ड दूध में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं अमूल शक्ति और टी स्पेशल की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *