चंबा पुलिस की हिरासत में अमृतसर का युवक अर्जुन वीर।
हिमाचल प्रदेश के चम्बा शहर में शनिवार को अमृतसर के एक युवक ने कॉलेज छात्रा पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया। घायल छात्रा हरदासपुरा मोहल्ले की रहने वाली बताई जा रही है, जो वर्
.
आरोपी की पहचान अर्जुन वीर सिंह निवासी अमृतसर के रूप में हुई है। वह चम्बा के एक सैलून में काम करता है। बताया जा रहा है कि शनिवार को जब युवती कॉलेज जा रही थी, तो आरोपी वहां पहुंच गया और उसे परेशान करने लगा। इसके बाद युवती ने इसका विरोध किया और महिला थाने में शिकायत करने की बात कही। जब युवती महिला थाने की तरफ जाने लगी तो आरोपी ने उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया।

घायल युवती का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।
गर्दन पर 7 सेमी. लंबा घाव
जब छात्रा बारगाह स्थित महिला थाने से कुछ दूरी पर पहुंची, तो आरोपी अचानक वहां पहुंच गया और उस पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान युवती की गर्दन पर गंभीर चोट आई। डॉक्टरों का कहना है कि उसके गले पर 7 सेमी. लंबा व ढाई सेमी. गहरा घाव है। जिसके बाद उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। लेकिन घटना के दौरान छात्रा आरोपी के चंगुल से बचकर पास के लोगों की मदद से अपनी जान बचाने में सफल रही।
पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
सूचना मिलते ही थाना सदर की पुलिस टीम, थाना प्रभारी एसएचओ सुरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घायल युवती को मेडिकल कॉलेज चम्बा में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
