पंजाब में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अमृतसर की ओर से आने वाली करीब एक दर्जन ट्रेनें सोमवार को देर से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
.
बारिश के कारण ट्रेनें 2 से 6 घंटे तक लेट चल रही हैं। अकाल तख्त एक्सप्रेस आधा घंटा, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ढाई घंटे, सचखंड एक्सप्रेस और दुर्गानिया एक्सप्रेस 4-4 घंटे,
अमृतसर-दिल्ली एक्सप्रेस 5 घंटे, हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस साढ़े 4 घंटे, जनसेवा एक्सप्रेस 4 घंटे, पठानकोट-दिल्ली एक्सप्रेस 2 घंटे, अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस 4 घंटे और पश्चिम एक्सप्रेस भी 4 घंटे की देरी से चली।
मौसम खराब होने के चलते लेट हो रहीं सीनियर डीसीएम अंबाला नवीन झा ने बताया कि फिलहाल मौसम खराब चल रहा है जिस वजह से ट्रेनें लगातार लेट हो रहीं हैं। ट्रेनों को कॉशन ( धीमी गति) देकर निकाला जा रहा है। जिससे खराब मौसम में किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। मौसम ठीक होने के बाद जल्द ही संचालन दोबारा ठीक हो जाएगा।