Amritsar Sanjay Dutt spotted tea stall | अमृतसर में चाय की दुकान पर दिखे संजय दत्त: गाड़ी में बैठकर ली चाय पी, समोसे और कचोरी खाई, नई फिल्म की शूटिंग करेंगे – Amritsar News

अमृतसर में होटल से बाहर निकलते संजय दत्त

मशहूर बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त आज अमृतसर में दिखे। जहां वह मशहूर चाय की दुकान पर चाय पीने के बाद अपने फैंस से घिर हुए नजर आए। इस दौरान गाड़ी में बैठकर उन्होंने चाय की चुस्कियां ली। संजय दत्त के आने से भंडारी पुल पर भी फैंस का जमावड़ा हो गया। उन्होंने

.

एक्टर संजय दत्त कल रात से अमृतसर में हैं। कल शाम की फ्लाइट से वो अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से होटल जाने के बाद आज दिन में मशहूर चाय की दुकान पर दिखे। जहां उन्हें देखते ही न केवल दुकान के अंदर बैठे लोग बल्कि बाहर जा रहे फैंस भी उनसे मिलने के लिए लालायित रहे। जैसे ही संजय दत्त वहां से बाहर निकले तो लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भागे। संजय दत्त ने भी बेहद प्यार से लोगों के साथ समय बिताया।

अमृतसर पहुंच संजय दत्त

अमृतसर पहुंच संजय दत्त

फिल्म धुरंधर की शूटिंग के लिए पहुंचे

संजय दत्त आजकल अपनी नई फिल्म धुरंधर के लिए चर्चा में है जो वर्तमान में प्री-प्रोडक्शन में है। यह फिल्म मुंबई के अंडरवर्ल्ड के बारे में एक मल्टी-कास्ट प्रोजेक्ट है। फिल्म के लिए संजय दत्त के लुक को उनके किरदार के आधार पर विस्तृत किया जा रहा है। अभिनेता लुक टेस्ट से गुजर रहे हैं। संजय दत्त अपने स्कॉच व्हिस्की ब्रांड, द ग्लेनवॉक के लिए भी जाने जाते हैं, जिसे जून 2023 में लॉन्च किया गया था।

संजय दत्त, रणवीर सिंह के साथ आने वाली अगली फिल्म एक अनाम जासूसी थ्रिलर फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। इस फिल्म के निर्देशक आदित्य धर हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म का नाम ‘धुरंधर’ है। जिसमें रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल हैं।

शेड्यूल से पहले रणवीर सिंह ने गोल्डन टेंपल में माथा टेका था, जबकि संजय दत्त का अभी तक गोल्डन टेंपल न शेड्यूल शेयर नहीं किया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *