Amritsar Retired Sub-Inspector Arrest 10 Thousand Bike News Update | अमृतसर में रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार: पंजाब विजिलेंस बोलीं- एक लाख रुपए रिश्वत मांगी थी, युवक को निर्दोष साबित करने की कही बात – Amritsar News


पुलिस की गिरफ्त आरोपी दलजीत सिंह।

अमृतसर में आज पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर दलजीत सिंह को 10 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अभी वह एनडीपीएस एक्ट के तहत केंद्रीय जेल, अमृतसर में बंद था, जहां से उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार कर लिया गया।

.

विजिलेंस ब्यूरो ने बताया कि आरोपी को जोगा सिंह निवासी गांव कोटली नसीर खां, अमृतसर की दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायत के अनुसार, आरोपी रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर ने अपनी तैनाती के दौरान 2017 में थाना अमृतसर छावनी में दर्ज एफआईआर में शिकायतकर्ता के बेटे को निर्दोष साबित करने के बदले 1 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी।

इस शिकायत की जांच के दौरान यह साबित हुआ कि आरोपी ने रिश्वत के रूप में 10 हजार रुपए लिए थे। ब्यूरो ने बताया कि इस संबंध में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत विजिलेंस ब्यूरो थाना, अमृतसर रेंज में दिनांक 28 नवंबर को मामला दर्ज किया गया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *