Amritsar Murder Case Update ; Lawyer Kill Wife Sharp Edge Weapon Relationship Dispute | Judge Nagar | अमृतसर में वकील ने पत्नी का किया कत्ल: खुद फोन कर पुलिस बुलाई; जांच टीम को बोला- इसे इसके किए की सजा मिल गई – Amritsar News

घटनास्थल पर जांच करते हुए पुलिस टीम।

पंजाब के अमृतसर में एक सीनियर वकील ने अपनी ही पत्नी के सिर पर तेजधार हथियार से वार कर कत्ल कर दिया। उसके सिर पर तब तक वार करता रहा, जब तक उसकी जान नहीं निकल गई। कत्ल के बाद उसने खुद पुलिस को सूचना दी और जांच के लिए बुलाया। जिस समय पुलिस मौके पर पहुंच

.

पत्नी का कत्ल करने वाले की पहचान जज नगर निवासी बलजीत सिंह के तौर पर हुई है, जो पेशे से अध्यापिका थी। जबकि, मृतका की पहचान बिक्रमजीत कौर है, जिनकी उम्र तकरीबन 35 साल है। उनका एक बेटा है, जो घटना के समय जिम लगाने गया हुआ था। देर रात पुलिस को फोन आया और बलजीत सिंह ने जानकारी दी कि उसकी पत्नी का कत्ल हो गया है और उसी ने उसे मारा है।

ये सुनते ही पुलिस टीम तुरंत जज नगर पहुंच गई। बलजीत सिंह अपनी पत्नी के शव के पास बैठा हुआ था और जोर-जोर से चिल्ला रहा था। पुलिस ने नजाकत तो समझा और तुंरत उसे हिरासत में लेकर थाने ले गए। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

हत्या करने वाले वकील बलजीत सिंह और मृत्क बिक्रमजीत कौर।

हत्या करने वाले वकील बलजीत सिंह और मृत्क बिक्रमजीत कौर।

फॉरेंसिक टीमें जांच के लिए पहुंची

एसीपी गुरिंदरवीर सिंह ने जानकारी दी कि बलजीत सिंह के खिलफ BNS 303 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शव को कब्जे में लेने के बाद आरोपी का मेडिकल करवाया जाएगा, देखा जाएगा कि उसने इस वारदात को अंजाम देने के समय नशा तो नहीं किया था। जबकि शव को कब्जे में मॉर्चुरी के लिए भेज दिया गया है। फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और घटना संबंधी सबूत इकट्‌ठे किए जा रहे हैं।

परिवारिक झगड़ा था, पूछताछ के बाद होगी बात साफ

एसीपी गुरिंदरवीर सिंह ने जानकारी दी कि दोनों के बीच पारिवारिक झगड़ा चल रहा था। झगड़ा क्यों हुआ, ये बात अभी साफ नहीं हुई है। पूछताछ में बलजीत सिंह से कारणों का पता लगा लिया जाएगा। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों के बीच कभी झगड़ा होने की बात नहीं हुई है। बच्चा भी बड़ा हो चुका है। दोनों अच्छे थे और मेल-मिलाप पसंद थे।

हत्या से जुड़ी तस्वीरें-

घटनास्थल पर विलाप करते हुए पारिवारिक सदस्य।

घटनास्थल पर विलाप करते हुए पारिवारिक सदस्य।

घटनास्थल पर मौजूद भीड़।

घटनास्थल पर मौजूद भीड़।

मौके पर पहुंची पुलिस, जांच करते हुए।

मौके पर पहुंची पुलिस, जांच करते हुए।

मौके पर पहुंचे एडीसीपी हरपाल रंधावा।

मौके पर पहुंचे एडीसीपी हरपाल रंधावा।

जांच करते हुए पुलिस व फोरेंसिक विभाग की टीमें।

जांच करते हुए पुलिस व फोरेंसिक विभाग की टीमें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *