Amritsar intelligence Pakistan Soldier arrested | अमृतसर में पाक को खुफिया जानकारी देने वाला सैनिक गिरफ्तार: नासिक में तैनात, हेरोइन और 10 लाख ड्रग मनी बरामद, दो साथी भी काबू – Amritsar News


पुलिस की गिरफ्त में आरोपी और जानकारी देते अमृतसर देहात के एसएसपी चरणजीत सिंह

अमृतसर देहात पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना के एक जवान को दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी न केवल नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल था, बल्कि पाकिस्तान को संवेदनशील सूचनाएं भी लीक कर रहा था।

.

नासिक में तैनात सैनिक अमृतपाल सिंह छुट्टी पर घर आया था। अमृतपाल सिंह चौहला साहिब का निवासी है। पुलिस ने एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए उसके और उसके साथियों के पास से 500 ग्राम हेरोइन, 10 लाख की ड्रग मनी, एक नोट गिनने की मशीन, एक वरना कार बरामद की है। गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में अमृतपाल का पड़ोसी मंदीप सिंह और माधव शर्मा शामिल हैं, जो हवाला के लेन-देन का काम देखता था। वहीं इनका एक अन्य साथी राजबीर सिंह जो कि आर्मी में है और अभी गिरफ्त से बाहर है।

पाकिस्तान को भेजते थे रुपए

अमृतसर देहात के एसएसपी चरणजीत सिंह ने बताया कि, डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में पता चला कि आरोपी पाकिस्तानी तस्करों के साथ मिलकर न केवल ड्रग्स और हथियारों की तस्करी कर रहे थे, बल्कि इससे कमाए गए पैसे को रेमिटेंस के जरिए पाकिस्तान भेज रहे थे।

अमृतपाल सिंह चौहला के मोबाइल फोन की जांच में पाकिस्तान से संबंधों के सबूत मिले हैं। पुलिस स्टेशन घरिंडा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। आरोपी अमृतपाल और मंदीप एक कंसाइनमेंट ले जाते समय पकड़े गए। यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण विभिन्न एजेंसियां भी जांच में जुट गई हैं।

पाक खुफिया एजेंसियों देते थे गुप्त सूचनाएं

अमृतसर देहात के एसएसपी चरणजीत सिंह ने बताया कि, भारतीय सेना में कार्यरत अमृतपाल सिंह और राजबीर सिंह भारतीय सेना के गुप्त दस्तावेज और अन्य सूचनाएं भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को भेजते हैं। पुलिस थाना घरिंडा के मुख्य अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव रणीके से नाकाबंदी कर अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत, मनदीप सिंह उर्फ मैडी तथा माधव शर्मा को एक वरना कार सहित गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 500 ग्राम हेरोइन, 30 बोर एक पिस्तौल, मैगजीन, 10 लाख की ड्रग मनी और एक नोट गिनने की मशीन बरामद की गई। इस संबंध में उक्त आरोपियों के खिलाफ थाना घरिंडा में बीएनएस की धारा 21/23/25/27-ए/29/61-85 एनडीपीएस एक्ट, 25 आर्म्स एक्ट, 3,4,5 शासकीय गोपनीयता अधिनियम 1923 के तहत केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *