Amritsar Guru Ramdas Ji International Airport youth arrested with 12 cartridges | अमृतसर एयरपोर्ट पर युवक से 12 कारतूस बरामद: CISF के जवानों ने किया गिरफ्तार, बैग स्कैन करने पर पकड़ा गया आरोपी – Amritsar News


श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अमृतसर

अमृतसर श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री से 12 गोलियां बरामद की गई हैं। आरोपी को सीआईएसएफ के जवानों ने गिरफ्तार कर लिया है।

.

जानकारी के मुताबिक सीआईएसएफ ने जब एक यात्री के सामान को स्कैन किया तो उन्हें उसमें कुछ संदिग्ध वस्तु होने की शंका हुई। फिर बैग खोलकर तलाशी ली गई तो यात्री के पास से 12 गोलियां बरामद की गई। आरोपी युवक की पहचान जगतार सिंह ढिल्लों के रूप में हुई है। वह अमृतसर से कुआलालंपुर की फ्लाइट से जा रहे थे। पुलिस ने आरोपी को एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया है। अब एयरपोर्ट पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आरोपी से पुलिस इस संबंधी भी जांच कर रही है कि बरामद गोलियां लाइसेंसी पिस्तौल की हैं या अवैध। जानकारी के मुताबिक, सीआईएसएफ की महिला अधिकारी बुधवार रात एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों की तलाशी लेकर उन्हें अंदर भेज रही थी। इसी दौरान उक्त यात्री फ्लाइट संख्या एके-493 से अमृतसर से कुआलालंपुर जा रहा था। इसी बीच जब स्कैनर मशीन से उसका बैग निकाला गया तो उसे शक हुआ। सीआईएसएफ की टीम ने जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से 12 गोलियां बरामद हुईं। सीआईएसएफ की टीम ने उसे हिरासत में लेकर एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *