जार्जिया से शव पहुंचने पर परिजनों को दिलासा देते लोग
हाल ही में जॉर्जिया में एक दुखद दुर्घटना में मारे गए 11 पंजाबी युवाओं में से 4 के शव आज गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे राजासांसी पहुंचे। जिन्हें सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. एसपी सिंह ओबराय द्वारा भेजी गई एंबुलेंस के माध्यम से उ
.
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. एसपी सिंह ओबराय ने बताया कि केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रयासों से जॉर्जिया हादसे में मरने वाले 11 पंजाबी युवकों में से 4 जिनमें ननंद-भाभी भी शामिल हैं, आज श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमरिंदर कौर और मनिंदर कौर निवासी गांव महिमा, राजपुरा, जिला पटियाला के अलावा मोगा के गगनदीप सिंह और सामना के वरिंदर सिंह शामिल हैं।
अमृतसर में शव लेकर जाते लोग
एंबुलेंस से घर भेजे गए शव
उन्होंने बताया कि इस बीच, ट्रस्ट के पंजाब अध्यक्ष सुखजिंदर सिंह हेर, जिला अध्यक्ष शीशपाल सिंह लाडी, जिला महासचिव मनप्रीत सिंह संधू और कोषाध्यक्ष नवजीत सिंह घई ने हवाईअड्डे पर जाकर परिजनों से दुख साझा किया ट्रस्ट द्वारा भेजी गई एंबुलेंस के माध्यम से उनके घर भेजा गया है।
डॉ एसपी सिंह ओबराय ने फिर कहा कि वे अपनी जिला टीमों के माध्यम से प्रभावित परिवारों से लगातार संपर्क में हैं और जल्द ही प्रभावित परिवारों की आर्थिक स्थिति के अनुसार पर्याप्त मासिक पेंशन के अलावा अवसर या मदद के अनुसार उनके जर्जर मकानों का पुनर्निर्माण कराया जाएगा, मरम्मत आदि के लिए कोशिश की जाएगी।