क्राइम सीन पर पहुंचे पुलिस अफसर
अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन मंगाने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पलविंदर सिंह उर्फ पाला निवासी पिंड जट्टा रमदास के रूप में हुई है। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग भी की, पुलिस की जवाबी फायरिंग आरोपी के पैर
.
सीआईए स्टाफ को मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूचना में बताया गया था कि बलजिंदर सिंह और पलविंदर सिंह पाकिस्तान से हेरोइन और हथियार की तस्करी करते हैं। पुलिस ने आरोपी से 30 बोर का पिस्टल और एक मोटरसाइकिल बरामद की।
पूछताछ में पलविंदर सिंह ने बताया कि उसने पिस्टल, मैगजीन और हेरोइन का पार्सल नदी किनारे झाड़ियों में छिपा रखा है। पुलिस टीम जब डीएसपी अजनाल के नेतृत्व में आरोपी को लेकर घोनेवाल धुस्सी बन पहुंची, तो वहां से 523 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
हेरोइन बरामदगी के बाद जब पिस्टल की तलाशी ली जा रही थी, तब आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी। घायल आरोपी को पहले सीएचसी रमदास और फिर गुरु नानक देव अस्पताल अमृतसर रेफर किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।