Amritsar Drones being used monitor kite flyers | अमृतसर में ड्रोन से पतंगबाजों पर निगरानी: चाइना डोर बेचने वाले 4 गिरफ्तार, माता-पिता को थाने बुलाकर दी जा रही हिदायत – Amritsar News

चाइना डोर के साथ पकड़ा गया आरोपी

अमृतसर पुलिस की ओर से चाइनीज गट्टू से पतंग उड़ाने वालों को अब ड्रोन से पकड़ा जा रहा है। पुलिस पहले वीडियो बना रही है और फिर माता-पिता को थाने बुलाकर उन्हें चेतावनी दे रही है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चाइना डोर के 263 गट्टू जब्त किए हैं।

.

कमिश्नर पुलिस अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर, चाइना डोर के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस स्टेशन गेट हकीम की टीम ने ड्रोन की मदद से चाइनीज डोर से पतंग उड़ाने वालों पर नजर रखी गई।

चाइना डोर के बरामद गट्‌टू के साथ पुलिस टीम

चाइना डोर के बरामद गट्‌टू के साथ पुलिस टीम

अमृतसर पुलिस के तहत सीआईए स्टाफ की ओर से 224 गट्टू पकड़े गए और वला निवासी गगनदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। थाना सी डिविजन ने योगेश कुमार और करमजीत सिंह को चाइना डोर के 19 के साथ गिरफ्तार किया है। थाना सदर पुलिस ने बटाला रोड एरिया से तरन तारन निवासी पंकज शर्मा को 20 गट्टू के साथ गिरफ्तार किया है।

ड्रोन से पतंग उड़ाने वालों पर नजर रखते पुलिस अफसर

ड्रोन से पतंग उड़ाने वालों पर नजर रखते पुलिस अफसर

चाइना डोर के साथ पकड़ा गया आरोपी

चाइना डोर के साथ पकड़ा गया आरोपी

एसीपी सेंट्रल जसपाल ने बताया कि सब-डिवीजन सेंट्रल इस्लामाबाद, गेट हकीमा, डी-डिवीजन और ई-डिवीजन के सभी पुलिस स्टेशनों में अब तक अलग-अलग मुकदमों में करीब एक हजार चाइना डोर गुट्टू बरामद किए जा चुके हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि लोहड़ी त्योहार को देखते हुए अमृतसर में चाइना डोर पर सख्ती बढ़ा दी गई है। केवल बेचने वालों पर ही नहीं बल्कि खरीदने और भंडार करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के मुताबिक लोगों के छतों पर ड्रोन के इस्तेमाल से वीडियो बनाई जा रही है। जिनके बच्चे चाइनीज डोर से पतंगबाजी कर रहे हैं उनके माता पिता को थाने में बुलाया जा रहा है और फिर उन्हें वीडियो दिखाकर समझाया जा रहा है और चेतावनी दी जा रही है। पहली बार चेतावनी दी जा रही है और अगर दुबारा भी वो पकड़े जाते हैं तो फिर उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *