Amritsar 3 drug smugglers arrested, 28 crore Heroin seized | अमृतसर में पकड़ी गई 28 करोड़ की हेरोइन: तीन नशा तस्कर गिरफ्तार, सप्लाई करने के लिए जा रहे थे, एक पिस्टल भी बरामद – Amritsar News


28 करोड़ की हेरोइन के साथ पकडे़ गए आरोपी

अमृतसर देहात पुलिस की ओर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 28 करोड़ की हीरोइन बरामद की है। आरोपियों से एक पिस्टल भी बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

.

डीआइजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह और एसएसपी चरणजीत सिंह के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अमृतसर ग्रामीण हरिंदर सिंह गिल और लखविंदर सिंह डीएसपी सब-डिवीजन अटारी की निगरानी में इलाके में शांति बनाए रखने के लिए कार्रवाई करते हुए थाना घरिंडा की पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत तीन आरोपियों से करोड़ों की हेरोइन बरामद की है। आरोपी नहर हरदो रतन के पास मौजूद थे और 4 किलो हेरोइन सप्लाई करने के लिए जा रहे थे।

आरोपियों की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ लव निवासी बच्ची विंड, शब्बा सिंह निवासी चक डोगरा और सुखदेव सिंह नीका निवासी चक डोगर के रुप में हुई है।

आरोपियों के खिलाफ थाना घरंड पुलिस की ओर से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं आरोपियों से पकड़ी गई पिस्टल भी जब्त कर ली गई है। पुलिस की ओर इस अवैध व्यापार में शामिल व्यापक नेटवर्क और इसमें शामिल किसी भी अन्य व्यक्ति को बेनकाब करने के लिए फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की गहन जांच की जा रही है। पुलिस की ओर से आरोपियों की काली कमाई से की गई प्रॉपर्टी को भी जांचा जा रहा है और अगर ऐसे कोई प्रॉपर्टी निकलती है तो उसे फ्रिज किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *