जमशेदपुर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने कहा कि कम खर्च पर वंदेभारत एक्सप्रेस के तर्ज पर ही जल्द देश में अमृतभारत ट्रेन चलेंगे। इसमें केवल स्लीपर और जनरल कोच होगा। ताकि किफायत में यात्रा करने वाले लोगों को सहूलियत होगी। अमृत भारत में भी लगभग सुव
.
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर टाटा-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने कहा कि पूरे देश में वंदेभारत एक्सप्रेस की भारी डिमांड आ रही है। इसे देखते हुए रेलवे ज्यादा से ज्यादा वंदेभारत एक्सप्रेस चलाना चाहता है।
अभी तक देशभर में पूरे 112 वंदेभारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो चुकी है। रविवार को 6 वंदेभारत का प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया। अगले एक दो दिन में देश में और 10 वंदेभारत एक्सप्रेस की शुरुआत होगी। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने कहा कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर भी तेजी से काम चल रहा है। बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट जटिल और कठिन होते हैम, इसमें समय लगता है, लेकिन अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में तेजी से काम चल रहा है।