चंपारण वासियों के लिए रेलवे क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर दरभंगा से गोमतीनगर के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन सप्ता
.
रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 15561 (अप) और 15562 (डाउन) के परिचालन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह ट्रेन रक्सौल, सिकटा, नरकटियागंज, हरिनगर और बगहा स्टेशनों पर ठहरेगी, जिससे इन क्षेत्रों के यात्रियों को अब बेहतर और तेज़ सफर की सुविधा मिलेगी।
क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर
ट्रेन के शुभारंभ की सूचना मिलते ही चंपारण क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। खासकर गोरखपुर की ओर प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्री अब तक सप्तक्रांति सुपरफास्ट पर निर्भर थे, लेकिन अब उन्हें एक और विकल्प मिल गया है। साथ ही नरकटियागंज और बेतिया के यात्रियों को भी यह ट्रेन शाम के समय यात्रा का एक नया अवसर देगी।
ट्रेन प्रतिदिन नहीं चलेगी
बगहा स्टेशन पर यह ट्रेन शाम 8:15 बजे, जबकि नरकटियागंज में शाम 5:45 बजे पहुंचेगी। हालांकि यह ट्रेन प्रतिदिन नहीं चलेगी, फिर भी सप्ताह में दो दिन के इस परिचालन से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलने वाली है।
स्थानीय यात्रियों का कहना है कि यह रेलमार्ग लंबे समय से उपेक्षित था, अब केंद्र सरकार का ध्यान इस ओर गया है, जिससे विकास की संभावनाएं भी बढ़ी हैं। लोग एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं और प्रधानमंत्री की इस सौगात के लिए आभार जता रहे हैं।