Amma ji of Panchayat never got married | पंचायत की अम्मा जी ने कभी शादी नहीं की: पिता की मौत के बाद संभाला घर; 54 साल की उम्र में एक्टिंग शूरू कीं

6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आभा शर्मा ने ‘पंचायत सीजन 3’ में (दमयंती देवी) अम्मा जी का किरदार निभाया है। 75 साल की आभा शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनका एक्टिंग करियर कितना मुश्किल भरा रहा है। उन्होंने बताया कि उन्हें एक्टिंग करने का शौक बचपन से था, लेकिन इसे पूरा करने का मौका उन्हें 54 साल की उम्र में मिला।

इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान आभा ने बताया कि वो अपने घर में सबसे छोटी थीं। आभा ने अपने पिता के निधन के बाद एक टेलीकॉम कंपनी में नौकरी की और वो अपनी मां का ध्यान रखने के लिए घर पर ही रहीं। इसीलिए उन्होंने शादी भी नहीं की। उन्होंने जे.जे. स्कूल ऑफ आर्ट्स से डिप्लोमा किया और 1979 से टीचर की नौकरी शुरू की।

आभा की मां नहीं चाहती थीं कि वो एक्टिंग करें। आभा ने मां की बात मानी और एक्टिंग के बारे में नहीं सोचा। उन्होंने कहा कि उनकी फैमिली पढ़ी-लिखी थी लेकिन ऑर्थोडॉक्स भी थी। लेकिन मां के निधन के बाद आभा ने एक्टिंग फिर से शुरू की। इस बार उनके भाई बहन ने भी उनका साथ दिया।

2009 में पहला ब्रेक मिला

आभा को 2009 में पहला ब्रेक टीवी में मिला। वो काफी घबराई थीं लेकिन जब डायरेक्टर ने उनकी तारीफ की तो उनका डर पूरी तरह से खत्म हो गया था। इसके बाद उन्हें अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘इशकजादे’ में काम मिला।

पंचायत में कैसे मिला काम

2010 में आई फिल्म ‘पीपली लाइव’ में एक रोल के लिए आभा को बुलाया गया था। ‘पंचायत’ एक्टर रघुबीर यादव से उनकी पहली मुलाकात यहीं पर हुई थी। अचानक तबीयत बिगड़ने से वो इस फिल्म में काम नहीं कर पाईं और ये रोल किसी और के हिस्से में आ गया। उन्होंने बताया कि कोविड के बाद उनके साथ थिएटर कर चुके अनुराग शुक्ला ने उन्हें ‘पंचायत’ के लिए एक ऑडिशन वीडियो शूट करने को कहा।

आभा को ‘पंचायत’ में रोल मिल गया। उन्होंने बताया कि उनके सभी कोस्टार्स, डायरेक्टर और बाकी क्रू ने बहुत कोऑपरेट किया। मध्य प्रदेश की भीषण गर्मी में। शूट करने को लेकर आभा ने कहा, ‘वहां यकीनन बहुत गर्मी थी और मेरे कुछ शॉट्स में मुझे ये महसूस भी हुआ, लेकिन मैं अपना शूट पूरा करने के लिए तैयार थी। मुझे ये अनुभव बहुत अच्छा लगा।’

पंचायत के डायरेक्टर ने की थी आभा की तारीफ

‘पंचायत 3’ में एक सीन है जिसमें अम्मा जी दवा खाती हैं। ये सीन आभा ने इतना रियल किया थे कि डायरेक्टर को लगा इन्होंने सच में दवा खा ली है। सीन खत्म होने के बाद डायरेक्टर ने आभा से पूछा कि आपने सच में दवा खा ली थी? इस पर आभा ने कहा- नहीं मैंने दवा नहीं खाई ये रही आपकी दवाई। आभा को इस सीरीज के लोगों के साथ काम करके बहुत मजा आया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *