amitabh bachchan praised allu arjun says we are all such huge fans of your work | अमिताभ बच्चन ने की अल्लू अर्जुन की तारीफ: कहा- हम आपके काम के बहुत बड़े फैन हैं, एक्स हैंडल पर शेयर की पुरानी वीडियो

48 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमिताभ बच्चन और अल्लू अर्जुन ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक-दूसरे से बातचीत की। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के काम की भी तारीफ की। अमिताभ ने अल्लू अर्जुन के काम और टैलेंट की तारीफ की तो वहीं, अल्लू अर्जुन ने अमिताभ को अपना इंस्पिरेशन बताया है।

अमिताभ बच्चन ने की अल्लू अर्जुन की तारीफ

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा- 2 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म ने रिलीज के चार दिनों में दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म की सफलता के बीच, अल्लू अर्जुन का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्टर का ये वीडियो साल 2021 में आई पुष्पा- द राइज के प्रमोशन के टाइम का है। इस वीडियो में अल्लू अर्जुन, अमिताभ बच्चन की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं।

अल्लू अर्जुन के काम के फैन हैं

अल्लू अर्जुन के काम के फैन हैं

अमिताभ बच्चन से इंस्पिरेशन मिलती है- अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन ने अमिताभ बच्चन के बारे में बात करते हुए कहा था कि, मुझे सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन से इंस्पिरेशन मिलती है, मैं उनसे काफी प्रभावित हूं, क्योंकि हम सभी उनकी एक्टिंग देखकर बड़े हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज भी जब मैं उन्हें एक्टिंग करते हुए देखता हूं तो यही सोचता हूं कि क्या मैं उनकी तरह इस ऐज में आकर उनके जैसी शानदार एक्टिंग कर पाऊंगा। इसलिए मैं चाहता हूं कि अगर 60, 70 की उम्र में काम करना है तो अमिताभ जी जैसे खूबसूरत काम करना चाहिए।

हम आपके काम और टैलेंट के फैन हैं- अमिताभ

अब अमिताभ बच्चन ने इस वीडियो पर रिएक्ट किया है। एक्टर ने अपने एक्स हैंडल पर अल्लू अर्जुन का पुराना वीडियो शेयर किया और पोस्ट के कैप्शन में लिखा- मैं आपके इन शब्दों का आभार व्यक्त करता हूं। आप ने मुझे उससे कई ज्यादा प्यार दिया जितना में डिजर्व करता हूं। हम सभी आपके काम के और आपके टैलेंट के बहुत बड़े फैन हैं। मैं आशा करता हूं कि आप हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे। अमिताभ ने आगे लिखा- आपकी सक्सेस के लिए मेरी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं।

अल्लू अर्जुन ने अमिताभ को कहा शुक्रिया

बाद में अल्लू अर्जुन ने अमिताभ की पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए उन्हें थैंक यू बोला है। उन्होंने लिखा है कि आप हमारे सुपरहीरो हैं और आपसे ऐसे शब्द सुनना बहुत बड़ी बात है। आपके इन शब्दों, तारीफों और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *