Amit Shah two days gujarat visits | अमित शाह आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर: अहमदाबाद में 1692 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण, जनसभा को संबोधित करेंगे – Gujarat News


केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान वे अहमदाबाद और गांधीनगर संसदीय क्षेत्रों में कई विकास कार्यों का लोकार्पण और आधाशिला रखेंगे। शनिवार को वे गांधीनगर जाएंगे, जहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा

.

गांधीनगर को देंगे 1100 रुपए के विकास कार्यों की सौगात गृहमंत्री शनिवार को 1100 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वे 3 आवास योजनाओं के लिए ड्रॉ निकालेंगे। इसके बाद शाम 4.30 बजे को वावोल के पास नगर निगम द्वारा नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण करेंगे। शाम 5 बजे पेथापुर बस स्टैंड के पास नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करेंगे और 5.30 बजे नगर निगम एवं डाक विभाग के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास के सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

अमित शाह के 18 मई के कार्यक्रम अहमदाबाद में गुजरात स्टेट सहकारी संघ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मेहसाणा के मंगुबा वाडी पार्टी प्लाट में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। मेहसाणा में आयोजित फाल्कन फूड एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के कार्यक्रम में शामिल होंगे। अहमदाबाद में 1692 करोड़ की लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण, शुभारंभ करेंगे। अहमदाबाद में पल्लव ब्रिज का लोकार्पण करेंगे और उसके बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *