Ambulance driver’s video goes viral on social media | एंबुलेंस चालक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल: बीमार वृद्व 45 मिनट तक तड़पता रहा, नशे में धुत चालक सोता रहा – Ayodhya News


एंबुलेंस चालक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वह नशे के धुत्त नजर आ रहा है। जिले के सीएचसी मवई में बीमार वृद्ध करीब 45 मिनट तक तड़पता रहा, लेकिन 108 एम्बुलेंस चालक सोता रहा और इलाज के लिए नहीं ले गया।

.

सीएचसी अधीक्षक डॉ. पीके गुप्त ने पीड़ित मरीज को दूसरे एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज भिजवाकर सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय जैन को दी। संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

क्या है पूरा मामला

मवई ब्लॉक के पटरंगा गांव निवासी बनवारी लाल (60) के शुक्रवार को देर शाम अचानक सीने में तेज दर्द उठा। परिजनों ने कंट्रोल रूम को फोन कर 108- एम्बुलेंस की मदद मांगी। परिजन एम्बुलेंस की मदद से बीमार वृद्ध को लेकर सीएचसी मवई पहुंचे। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया। मरीज को सीएचसी पर मौजूद 108- एम्बुलेंस पर लिटा दिया गया।

शराब के नशे में धुत एम्बुलेंस चालक

एंबुलेंस का चालक गोपी शराब के नशे में धुत था और मरीज को एम्बुलेंस पर लिटाकर खुद सो गया। परिजनों ने कई बार एम्बुलेंस के चालक को गाड़ी ले चलने के लिए आवाज दी, लेकिन चालक एंबुलेंस चलाने की हालत में नहीं था। परिजन सूचना पुन कंट्रोल रूम व सीएचसी अधीक्षक को दी। अधीक्षक के निर्देश के बाद मरीज को दूसरे चालक की मदद से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। मवई सीएचसी अधीक्षक डॉ. पीके गुप्त ने बताया कि मरीज को दूसरे चालक से मेडिकल कालेज भिजवाया गया। नशे में धुत एंबुलेंस चालक गोपी की सूचना सीएमओ को दी गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *