Ambulance driver creates ruckus in Muzaffarnagar | मुजफ्फरनगर में एंबुलेंस चालक का हंगामा: लोगों ने आरोपी पर की थप्पड़ों की बरसात, पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया – Muzaffarnagar News

वरुण शर्मा| मुजफ्फरनगर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुजफ्फरनगर में नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के कुकड़ा चौराहे पर मंगलवार शाम नशे में एंबुलेंस चालक ने जमकर हंगामा किया। एंबुलेंस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए वाहन चालकों ने आरोपी एंबुलेंस चालक को पकड़कर उसकी पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया, लेकिन तब तक सड़क पर हंगामा शुरू हो चुका था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा कुकड़ा चौराहे पर उस वक्त हुआ, जब एक एंबुलेंस तेज रफ्तार में आई और अनियंत्रित होकर कई वाहनों से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ वाहन एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। चालक की हालत देखकर साफ हो गया कि वह नशे में था। उसकी लापरवाही ने सड़क पर कोहराम मचा दिया।

गुस्साए लोगों ने की थप्पड़ों की बरसात

हादसे के बाद मौके पर मौजूद वाहन चालक और राहगीर भड़क उठे। गुस्से में आए लोगों ने एंबुलेंस चालक को घेर लिया और उस पर थप्पड़ों की बौछार कर दी। चालक को सड़क पर खींचकर उसकी पिटाई शुरू कर दी गई। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई और हालात बेकाबू होने लगे। लोगों का गुस्सा इस बात पर था कि एक एंबुलेंस चालक, जिससे जान बचाने की उम्मीद की जाती है, नशे में ऐसी हरकत कर रहा था।

सड़क पर हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा

हादसे और पिटाई के बाद वाहन चालकों ने सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। क्षतिग्रस्त वाहनों को लेकर लोगों ने चालक और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। सूचना मिलते ही नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लिया। पुलिस ने भीड़ को शांत कर स्थिति को नियंत्रण में लाया, लेकिन तब तक चौराहे पर जाम लग चुका था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *