मंत्री लक्ष्मी राजवाड़ेे ने कहा-बड़े अंतर से जीतेंगे उपचुनाव।
छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद बहुत सारे वादे पूरे हुए हैं। महतारियों का विश्वास भारतीय जनता पार्टी के प्रति बढ़ा है। रायपुर दक्षिण के उपचुनाव में मुझे भी जिम्मेदारी मिली है। उपच
.
अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि महतारी वंदन योजना सहित अन्य योजनाओं का और सरकार ने जो वादे पूरा किए, उसका रायपुर उपचुनाव में लाभ मिलेगा। सांसद बृजमोहन अग्रवाल का यह विधानसभा क्षेत्र रहा है। मुझे भी चुनाव में जवाबदेही दी गई है। भाजपा प्रत्याशी की भारी मतों से जीत होगी।
स्वच्छता दीदियों का पैर धोकर किया सम्मान
स्वच्छता दीदियों का किया सम्मान
रविवार को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने जन्मदिन पर स्वच्छता दीदियों को सम्मान किया। स्वच्छता दीदियों के सम्मान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और अंबिकापुर में एसएलआरएम सेंटर व डोर-टू-डोर कचरा संकलन का कार्य करने वाली दीदियों का सम्मान किया गया। पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में लक्ष्मी राजवाड़े ने स्वच्छता दीदियों का पैर धोया और उन्हें उपहार दिया।
लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि हम सब सेवा के लिए राजनीति में आए हैं। क्षेत्र की जनता और प्रदेश की जनता ने हमेशा भरपूर आशीर्वाद और प्यार दिया है। लक्ष्मी राजवाड़े ने सूरजपुर में परिवारजनों सहित समर्थकों के साथ सुबह पूजा अर्चना की। इसके बाद वे अंबिकापुर पहुंची, जहां सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर जन्मदिन की बधाई दी।