Ambala Former Home and Health Minister Anil Vij reprimanded the officers of the irrigation department | पूर्व गृह मंत्री विज ने अधिकारियों को लगाई फटकार: अंबाला में जल निकासी ठीक न पाए जाने पर जताई नाराजगी – Ambala News

अनिल विज ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ टांगरी नदी में विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया।

हरियाणा के पूर्व गृह एवं सेहत मंत्री एवं अंबाला छावनी के विधायक अनिल विज ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ टांगरी नदी में विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया तथा जल निकासी को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

.

निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर जल निकासी ठीक न पाए जाने पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई तथा बरसात से पहले कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने टांगरी नदी में जल निकासी के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। अंबाला डीसी को भी मौके पर बुलाकर नदी की तलहटी को गहरा करने तथा अन्य कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए।

पूर्व मंत्री अनिल विज ने सिंचाई विभाग के एसई अमित रघुवंशी, एक्सईएन कृष्ण कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ टांगरी नदी का निरीक्षण किया। उन्होंने बब्याल-चांदपुरा पुल पर टांगरी नदी पर नदी तलहटी की सफाई का जायजा लिया।

कुछ दिन पहले पूर्व मंत्री अनिल विज ने यहां निरीक्षण कर नदी तलहटी की सफाई तथा झाड़ियां हटाने के निर्देश दिए थे। विभागीय अधिकारियों ने पूर्व मंत्री विज को बताया कि पोकलेन व जेसीबी मशीनों से झाड़ियां हटाकर नदी की तलहटी को साफ किया जा रहा है ताकि पानी निकासी में कोई बाधा न आए। उन्होंने चांदपुरा पुल से शाहपुर तक नदी की तलहटी को साफ करने के निर्देश दिए।

नदी तल को गहरा करने एवं अन्य कार्यों को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली।

नदी तल को गहरा करने एवं अन्य कार्यों को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली।

नदी तल को गहरा करने के कार्य का जायजा लिया

पूर्व मंत्री अनिल विज ने जगाधरी रोड पर टांगरी नदी पुल पर जायजा लिया। यहां उन्होंने नदी तल को गहरा करने एवं अन्य कार्यों को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा बरसातों से पहले यहां तेजी से कार्य किया जाए ताकि पानी निकासी में किसी प्रकार से बाधा न आए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह निरंतर कार्य की मॉनिटरिंग करें। नदी के दोनों छोर पर मिट्‌टी की दीवार बनाई जाए ताकि पानी घरों तक मार न कर पाए।

धीमे गति से चल रहे कार्य पर नाराजगी जताई।

धीमे गति से चल रहे कार्य पर नाराजगी जताई।

महेशनगर पंप हाउस के स्विच पैनल रूम का जायजा लिया

पूर्व मंत्री अनिल विज ने टांगरी बांध रोड पर महेशनगर पंप हाउस का जायजा लिया। यहां पानी को लिफ्ट कर नदी में पंप करने वाले स्विच पैनल रूम को उन्होंने चैक किया। अधिकारियों ने बताया कि स्विच पैनल को पिछले वर्ष के मुकाबले ऊंचा कर लगाया गया है ताकि अत्यधिक पानी आने पर पैनल रूम ठीक प्रकार से कार्य करता रहे। पूर्व मंत्री अनिल विज ने पानी निकासी के लिए नाले को पक्का किए जाने के कार्य को भी बरसातों से पहले पूरा करने के निर्देश दिए

विज ने अंबाला-सहारनपुर रेलवे लाइन पर टांगरी नदी को गहरा करने के कार्य का जायजा लिया

विज ने अंबाला-सहारनपुर रेलवे लाइन पर टांगरी नदी को गहरा करने के कार्य का जायजा लिया

रेलवे लाइन पर चल रहे कार्य पर जताई नाराजगी

विज ने अंबाला-सहारनपुर रेलवे लाइन पर टांगरी नदी को गहरा करने के कार्य का जायजा लिया । जहां उन्होंने धीमे गति से चल रहे कार्य पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ज्यादा मशीनें लगाते हुए नदी तल को यहां गहरा किया जाए और नदी तल को और चौड़ा किया जाए जिससे पानी निकासी बेहतर हो तथा रेल यातायात में कोई बाधा न आए।

मौके पर स्थानीय लोगों ने पूर्व मंत्री अनिल विज को बताया कि कुछ लोगों ने नदी तल में खेती की है जिससे नदी का प्राकृतिक प्रवाह प्रभावित हो रहा है। विज ने इस पर अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

लेवल ऊंचा करने के निर्देश दिए

विभिन्न गांव व कॉलोनियां की पानी निकासी के लिए गांव कोट कछुआ में बनाए गए पंप हाउस की कार्यप्रणाली को पूर्व मंत्री अनिल विज ने चैक किया। यहां पर पानी निकासी के लिए डाली गई पाइप लाइन का लेवल नीचे होने पर उन्होंने आपत्ति जताई और संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई।

अनिल विज ने अधिकारियों को पाइप लाइन का लेवल ऊंचा करने के साथ-साथ नदी तक जाने वाले रास्ते को पक्का करने निर्देश दिए। इसके अलावा पूर्व मंत्री ने शाहपुर में अंबाला-दिल्ली रेलमार्ग के नीचे भी टांगरी नदी में उतरते हुए पानी निकासी का जायजा लिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *