पटियाला पुलिस मामले की जानकारी देते हुए।
पटियाला पुलिस ने डकाला रोड से एक बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक मां-बेटे की जोड़ी भी शामिल है, जो अंबाला से भागकर पिछले एक साल से पटियाला में चोरियां कर रहे थे। एसएसपी डॉ. नानक सिंह के मुताबिक, गिरोह में शामिल पांच लोगों
.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डकाला रोड पर कुछ लोग लूटपाट की योजना बना रहे हैं। इस पर इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ढिल्लों, दो नंबर डिवीजन के इंचार्ज सुरजीत सिंह और डीएसपी रशविंदर सिंह की टीम ने छापेमारी कर पांच लोगों को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों में अंबाला कैंट के रहने वाले 21 वर्षीय मनीष कुमार और उसकी मां सुदेश, पटियाला के 100 ग्राम मोहल्ले का 23 वर्षीय वरुण कुमार, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) का 19 वर्षीय साहिल कुमार उर्फ छोटा और पटियाला के सूतवट्टा मोहल्ले का 25 वर्षीय साहिल शामिल हैं। जांच में पता चला है कि इन आरोपियों के खिलाफ पटियाला में 8 एफआईआर दर्ज हैं। वहीं, फरार मास्टरमाइंड मानव के खिलाफ अंबाला में 21 एफआईआर दर्ज हैं। पुलिस टीमें मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं।