Amb truck Driver dies electric shock  | अंब में करंट लगने से ड्राइवर की मौत: ट्रक से तिरपाल हटाते वक्त हुआ हादसा; ढाबे पर चाय पीने के लिए रुका था – Amb News


ऊना जिले के उपमंडल अंब में बिजली के तार की चपेट में आने से ट्रक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। हादसा नैहरियां के पास पतेहड़ में हुआ है।

.

जानकारी अनुसार सुरेश कुमार निवासी आदार जिला हमीरपुर अपने ट्रक में उखली से कांगड़ा के लिए सीमेंट लेकर आया था। कांगड़ा में सीमेंट उतारने के बाद वह अंब से रेत ले जाने के लिए अंब आ रहा था।

ढाबे पर चाय पीने के लिए रुका था

नैहरियां के पास पतेहड़ में एक ढाबा के पास चाय पीने के लिए रुका। उसी दौरान सुरेश कुमार अपने ट्रक से तिरपाल हटाने लगा। तिरपाल हटाते वक्त वह ट्रक के ऊपर से निकल रही बिजली की तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ढाबा संचालक के सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने मौका पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और उसके परिजनों को सुचित कर दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *