![]()
.
परिवहन विभाग के भी अजब-गजब कारनामें देखने को मिलते रहते है। एक ही रजिस्ट्रेशन पर दो-दो बाइक दौड़ रही है। एक बाइक बक्सर जिला में तो दूसरी बाइक पटना में दौड़ रही है। घटना का खुलासा तब हुआ जब पटना में दौड़ रही बाइक का चालान कटा और उसका मैसेज बक्सर जिला में रहने वाले युवक के पास आया। युवक घटना को लेकर परिवहन विभाग और पुलिस के पास दौड़ लगा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के लीलाधरपुर गांव के सुरेश सिंह का पुत्र संजीत कुमार सिंह ने आरा से हीरो की बाइक खरीदी थी।
जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 03 ए के 1882 मिला था। युवक के मोबाइल पर 29 अप्रैल को हेलमेट का चालान कटने का मैसेज प्राप्त हुआ जबकि उनकी बाइक गांव पर थी। चालान पटना के खगौल में ऑनलाईन कटा था। चालान का मैसेज मिलते ही युवक आरा डीटीओ कार्यालय पहुंचा और अपनी आपबीती सुनाई। आरा डीटीओ कार्यालय के कर्मियों ने नजदीकी थाना में सनहा दर्ज कराने का सलाह देकर युवक को टरका दिए। इसके बाद से युवक थाना का दौड़ लगाताा रहा।
युवक की परेशानी से पुलिस ने भी किए हाथ खड़े एक ही रजिस्ट्रेशन पर दो- दो बाइक दौड़ने से परेशान युवक की समस्या से पुलिस ने हाथ खड़े कर लिए। पीड़ित युवक ब्रह्मपुर थाना से लेकर जिला के वरीय पुलिस पदाधिकारियों तक गुहार लगाई। पुलिस पदाधिकारियों ने परिवहन विभाग का हवाला देकर युवक को चलता करते रहे। युवक का कहना है कि अगर दूसरे बाइक वाले ने किसी तरह का अपराध कर दिया तो वह फंस सकता है। युवक के परेशानी से न तो पुलिस को कोई लेना-देना है न ही आरा परिवहन विभाग को। दोनों एक दूसरे का मामला बता युवक को टरका दे रहें है।
