Alto Car fell accident Manali Raninalla Rohtang Kullu Four people death | मनाली में खाई में गिरी ऑल्टो, 4 की मौत: 1 व्यक्ति घायल, राहत और बचाव कार्य जारी; रोहतांग टनल के पास हुआ हादसा – Manali News


मनाली के रानीनाला के पास ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त

हिमाचल प्रदेश के मनाली में आज (रविवार को) एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रोहतांग टनल के साथ रानीनाला के पास कार सड़क से करीब 200 मीटर नीचे जा गिरी। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है।

.

घटना की सूचना मिलते ही मनाली पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को मनाली अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों के शवों को भी खाई से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए मनाली जाया जा रहा है।

सूचना के अनुसार ऑल्टो कार नंबर HP-01K-7850 रानीनाला के पास पलट गई। इस कार के पास रोहतांग जाने का का वैध परमिट भी था।

पुलिस के अनुसार, कार में कुल 5 लोग सवार थे। फिलहाल अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मनाली थाना के अनुसार, पुलिस टीम मौके पर गई है।

इस खबर को अपडेट किया जा रहा है….

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *