Allu Arjun Pushpa 2; Rashmika Mandanna Angaaron Dance Teaser Video | पुष्पा-2 के दूसरे गाने ‘अंगारों’ का टीजर रिलीज: हुक स्टेप करती नजर आईं रश्मिका मंदाना, 29 मई को रिलीज होगा गाना

16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2’ के दूसरे गाने का टीजर रिलीज हो चुका है। यह गाना फिल्म की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना पर फिल्माया गया है।

टीजर में सेट पर मेकअप करवा रहीं रश्मिका से कोई आकर पूछता है कि पुष्पा 2 का सेकेंड सिंगल सॉन्ग कौन सा है ? इसका जवाब देते हुए रश्मिका गाने का हुक स्टेप करके दिखाती हैं।

गाने का टीजर शेयर करते हुए रश्मिका ने यह कैप्शन लिखा।

गाने का टीजर शेयर करते हुए रश्मिका ने यह कैप्शन लिखा।

29 मई को रिलीज होगा गाना
6 भाषाओं में रिलीज होने वाले इस गाने का हिंदी टाइटल ‘अंगारों- द कपल सॉन्ग’ रखा गया है। इसे श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है। यह 29 मई को सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर रिलीज किया जाएगा।

‘पुष्पा-पुष्पा’ गाने को मिले 4.25 करोड़ व्यूज
इससे पहले फिल्म का पहला सिंगल पुष्पा-पुष्पा इसी महीने की शुरुआत में रिलीज किया गया था। इसे अब तक 4 करोड़ 25 लाख व्यूज मिल चुके हैं।

टीजर में साड़ी पहने नजर आए थे अल्लू अर्जुन
मेकर्स ने इस फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत टीजर शेयर करते हुए की थी। यह 8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन के 42वें बर्थडे पर रिलीज किया गया था। टीजर में पुष्पा अलग अवतार में साड़ी पहनकर दुश्मनों से भिड़ते नजर आए।

सुकुमार निर्देशित यह फिल्म दिसंबर 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का सेकेंड पार्ट है। यह इस साल 15 अगस्त को रिलीज होनी है। इसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा फहाद फासिल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

फिल्म के टीजर में अल्लू साड़ी पहने नजर आए थे।

फिल्म के टीजर में अल्लू साड़ी पहने नजर आए थे।

2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी ‘पुष्पा: द राइज’
2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा: द राइज’ साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी। सभी वर्जन मिलाकर इस फिल्म ने लाइफ टाइम इंडिया में 313 और वर्ल्डवाइड 350 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्मों की लिस्ट में छठे नंबर पर है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *