Allu Arjun Pushpa 2 Movie Controversy; Haryana | Hisar Kuldeep Kumar | हरियाणा में पुष्पा-2 फिल्म के बहिष्कार की धमकी: मां काली के अवतार में नजर आए एक्टर अल्लू अर्जुन, फिल्म से सीन हटाने की मांग – Hisar News

पुष्पा टू फिल्म का पोस्टर जिस पर विवाद खड़ा हो गया है।

हरियाणा के हिसार जिले के एक गांव में साउथ इंडियन फिल्म पुष्पा-2 के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस शिकायत में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात कही गई है। पुलिस ने अभी इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया है।

.

इस मामले के जांच अधिकारी गौतम कुमार का कहना है कि अभी शिकायत आई है। उच्च अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद ही इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह शिकायत हिसार के जुगलान निवासी कुलदीप कुमार ने दर्ज कराई है।

कुलदीप ने कहा है कि पैसों की खातिर जानबूझकर एक धर्म विशेष का अपमान करने की कोशिश की जा रही है। कुलदीप ने कहा कि अगर फिल्म इसी तरह चलती रही तो वह इसे हिसार (हरियाणा) में रिलीज नहीं होने देंगे।

कुलदीप की ओर से थाने में दी शिकायत…

शिकायत में कुलदीप कुमार ने यह लिखा… 17 नवंबर रविवार को पटना के गांधी मैदान में फिल्म पुष्पा 2 द रूल का ट्रेलर लॉन्च हुआ था। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी, कार्यक्रम में एक्टर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी पहुंची थी। मैंने देखा ट्रेलर में मां काली की तरह एक तस्वीर को दिखाया गया है।

एक्टर अल्लू अर्जुन अर्धनारीश्वर अवतार में दिख रहे थे, जिससे सनातन धर्म से जुड़े लोगों और मुझे मेरे धर्म की आस्था को ठेस पहुंची है। मैं फिल्म के साथ-साथ तमाम कलाकारों का सम्मान करता हूं मगर कुछ ऐसे भी कलाकार हैं जो पैसों के लिए एक विशेष धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

अगर फिल्म से यह सीन नहीं हटाया गया तो ‘पुष्पा 2 द रूल’ को हिसार हरियाणा में रिलीज नहीं होने देंगे। एक्टर अल्लू अर्जुन का ई मेल आईडी और स्थाई पता शिकायत में दिया गया है। कुलदीप ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि डायरेक्टर और कलाकारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *