Allegations of double standards in the investigation of the Transport Department | परिवहन विभाग की जांच में दोहरा रवैया का आरोप: जमुई में लोग बोले-कुछ को बिना हेलमेट जाने दिया, कुछ चालकों पर लगाया 1 हजार का जुर्माना – Jamui News

जमुई के गिद्धौर में परिवहन विभाग की वाहन जांच को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। स्थानीय लोगों ने विभाग पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया है। बताया कि जांच अधिकारियों ने कुछ बाइक चालकों को बिना हेलमेट के जाने की छूट दी। दूसरी ओर, कई चालकों पर 1000 रु

.

ट्रक चालक दयानंद यादव के अनुसार उनसे 1000 रुपए की मांग की गई। जब उन्होंने देने से मना किया तो 4000 रुपए जुर्माना लगाने की धमकी दी गई। यादव ने बताया कि उनके पास सभी दस्तावेज सही थे और वे छत्तीसगढ़ से बिस्किट की डिलीवरी कर रहे थे।

पुलिस ने आरोपों से किया इनकार

मैत्री नेत्रालय गिद्धौर के कर्मचारी चंदन कुमार का कहना है कि उनके दो कर्मचारियों को आपातकालीन ड्यूटी के लिए बुलाया गया था। उनसे भी 1000 रुपए मांगे गए। चंदन के घर पास में होने और कई बार आग्रह करने के बावजूद उन्हें नहीं छोड़ा गया।

परिवहन विभाग के एसआई विकास कुमार ने अवैध वसूली के सभी आरोपों को नकार दिया। हालांकि वे मीडिया के सवालों का सीधा जवाब देने से बचते दिखे। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई को खुली वसूली बताते हुए इसका विरोध किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *