जेएसएससी के सीजीएल परीक्षा के दूसरे दिन दूसरी पाली की परीक्षा देकर बाहर निकले कई अभ्यर्थियों ने गंभीर आरोप लगाया है। कहा- प्रश्न पत्र के साथ छेड़छाड़ की है। अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रश्न पत्र का सील खुला हुआ था। बुकलेट का नंबर भी आगे पीछे था। हजार
.
यही नहीं, प्रश्न पत्र का सीरियल नंबर भी आगे-पीछे था। छात्रों का कहना है कि जब उन्होंने इस बात को लेकर आपत्ति दर्ज की तो परीक्षा केंद्र के परीक्षक ने कहा कि अगर विरोध करोगे तो परीक्षा देने से रोक दिया जाएगा। परीक्षा के बाद बाहर निकलने पर अभ्यर्थियों ने आपत्ति दर्ज की है। अभ्यर्थियों का कहना है कि रूम नंबर 16,13 और 19 में इस तरह की स्थिति देखी गई।
परीक्षा के लिए हजारीबाग में 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए। परीक्षा में लगभग 26 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए झारखंड समेत दूसरे राज्य से भी पहुंचे थे। हजारीबाग में 26148 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। इधर, सरकार की ओर से जारी बयान में हजारीबाग में अभ्यर्थियों द्वारा लगाए गये आरोप को निराधार बताया गया। कहा गया है कि आरोपों की जांच हुई। केन्द्राधीक्षक उन परीक्षा कक्षों में पहुंचकर अन्य अभ्यर्थियों से पूरी जानकारी हासिल की। इसमें उनके द्वारा लगाए गए आरोप गलत पाए गए। हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय ने भी कहा कि मामला प्रकाश में आया है। जिस तरह से दावे किए जा रहे हैं वह सही प्रतीत नहीं हो रहा है। फिर भी एग्जामिनेशन सेंटर इंचार्ज से रिपोर्ट मांगी गई है।