राजगढ़ जिले के पचोर में कांग्रेस कार्यकर्ता मुकेश मेघवाल ने भाजपा जिला महामंत्री रामचंद्र वर्मा पर धमकी देने का आरोप लगाया है। घटना 6 मार्च की है। आरोप है कि एक सामाजिक वॉट्सऐप ग्रुप में हुई बहस के बाद रामचंद्र वर्मा ने मुकेश को फोन कर गाली-गलौज की।
.
गुरुवार को मामला फिर तूल पकड़ गया। मुकेश ने बताया कि वह अपने साथी देव वर्मा के साथ राजगढ़ गए थे। इस दौरान उनके मोबाइल पर फोन आया, इसमें उन्हें एक बार फिर हाथ-पैर तोड़ने और जान से मारने की धमकी दी गई।
मुकेश ने बताया कि उनके पास धमकी की पूरी ऑडियो रिकॉर्डिंग है। उन्होंने यह रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंप दी है। मामले में सख्त कार्रवाई के लिए उन्होंने राजगढ़ एसपी और कोतवाली थाने में शिकायत की है।
कोतवाली TI उमाशंकर मुकाती ने बताया-

शिकायत मिल गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।