सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें भी फुल चुकी हैं। 11 जनवरी से इन ट्रेनों में सीटें उपलब्ध नहीं हैं।
प्रयागराज महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान 13 जनवरी को होगा। महाकुंभ में जाने के लिए सूरत से प्रयागराज और छिंवकी जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है। विशेष रूप से पहले शाही स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे हैं।
.
हालात ये हैं कि सूरत से जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, सूरत-छपरा क्लोन, सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें भी फुल चुकी हैं। 11 जनवरी से इन ट्रेनों में सीटें उपलब्ध नहीं हैं। कई ट्रेनें रिग्रेट हो चुकी हैं। इसका मतलब है कि इन ट्रेनों में अब वेटिंग टिकट भी नहीं मिलेगा।

11 जनवरी को ट्रेनों की स्थिति सूरत-दानापुर में 55 और छपरा क्लोन में 64 वेटिंग | सूरत-दानापुर एक्सप्रेस में 55 वेटिंग टिकट हैं, जबकि सूरत-छपरा क्लोन में 64 वेटिंग टिकट हैं। इसके अलावा, सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर एक्सप्रेस, अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस, और गोरखपुर हमसफ़र जैसी ट्रेनों में रिग्रेट की स्थिति है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे की तरफ से अतिरिक्त ट्रेनें चलाई रही हैं।
ट्रेन स्थिति 20933 उधना-दानापुर 55 वेटिंग 22947 सूरत-भागलपुर रिग्रेट 20941 बांद्रा-गाजीपुर रिग्रेट 19483 अहमदाबाद-बरौनी रिग्रेट 19045 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस रिग्रेट 09065 सूरत-छपरा क्लोन 64 वेटिंग 19091 गोरखपुर हमसफर रिग्रेट