All four ‘missing’ proposers of Kumbhani surfaced | कुंभाणी के ‘गायब’ चारों प्रस्तावकों सामने आए: सूरत पुलिस को वलसाड में मिले, कहा- हमारा अपहरण नहीं हुआ था – Gujarat News

सूरत7 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
सूरत कांग्रेस के कैंडिडेट नीलेश कुंभाणी, जिनका नामांकन रद्द होने से सूरत लोकसभा सीट बीजेपी के खाते में चली गई है। - Dainik Bhaskar

सूरत कांग्रेस के कैंडिडेट नीलेश कुंभाणी, जिनका नामांकन रद्द होने से सूरत लोकसभा सीट बीजेपी के खाते में चली गई है।

कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभाणी का नामांकन रद्द होने के मामले में रहस्यमय तरीके से गायब हुए प्रस्तावकों को पुलिस ने वलसाड से खोज निकाला। पुलिस ने वलसाड जाकर कुंभाणी के तीन और डमी प्रत्याशी के एक प्रस्तावक से पूछताछ की। चारों प्रस्तावकों ने पुलिस के समक्ष बयान दिया कि उनका अपहरण नहीं हुआ था।

उल्लेखनीय है कि नीलेश कुंभाणी के नामांकन पत्र में हस्ताक्षर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *