कासगंज के बहुचर्चित चंदन गुप्ता हत्याकांड मामले में लखनऊ की एनआईए कोर्ट में आज सुनवाई होगी। इस दिन सभी अभियुक्तों को कोर्ट में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। इसी सुनवाई में यह स्पष्ट हो सकेगा कि मामले में फैसले की तारीख कब तय होगी।
.
कासगंज चंदन गुप्ता हत्याकांड मामले में लखनऊ हाई कोर्ट की डबल बेंच ने 21 दिसंबर 2024 को अभियुक्तों द्वारा दाखिल की गई सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने आदेश दिया कि मामले में जल्द से जल्द फैसला सुनाया जाए। हाई कोर्ट के आदेश के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि इस बहुचर्चित मामले का अंतिम फैसला लखनऊ की एनआईए कोर्ट द्वारा सुनाया जाएगा।
30 आरोपियों में एक की मौत एक जेल में है आरोपी
इस मामले में कुल 30 अभियुक्तों को नामजद किया गया था। इनमें से एक अभियुक्त अजीजुद्दीन की मृत्यु हो चुकी है, जबकि एक अन्य अभियुक्त मुनाजिर रफी इस समय जेल में बंद है। अन्य अभियुक्त जमानत पर बाहर हैं।
आज सुनवाई में तय होगी फैसले की तारीख
एनआईए कोर्ट लखनऊ में इस मामले की सुनवाई पिछले 30 महीनों से चल रही है। यह हत्याकांड 2018 में कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुआ था, जिसने पूरे देश में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ा दिया था। अब यह केस अपने अंतिम चरण में है, और फैसले को लेकर सभी की नजरें 2 जनवरी की सुनवाई पर टिकी हैं।
क्या था पूरा मामला
यह हत्याकांड तिरंगा यात्रा के दौरान सांप्रदायिक झड़पों का परिणाम था। इसमें चंदन गुप्ता की गोली लगने से मौत हो गई थी। घटना ने राज्य और देशभर में गहरा प्रभाव डाला था, जिसके चलते इस मामले को एनआईए को सौंपा गया था।