Aligarh: Property worth Rs 18 lakh of a history sheeter seized | अलीगढ़ में हिस्ट्रीशीट की 18 लाख की संपत्ति जब्त: गंगीरी थाने में पुलिस ने 2018 में गैंगस्टर एक्ट में की थी FIR, डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई – Aligarh News


पुलिस ने आरोपी के गांव में मुनादी कराकर लोगों को जानकारी भी दी।

अलीगढ़ के गंगीरी थाना क्षेत्र में लंबे समय से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति पुलिस ने जब्त कर ली है। गंगीरी के गांव नगला हिमाचल में पुलिस ने रविवार शाम को पहुंचकर आरोपी की अचल संपत्ति जिसमें उसके वाहन शामिल हैं, उन्हें जब्त किया।

.

आरोपी पुराना हिस्ट्रीशीटर है और 2018 में उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके अलावा भी आरोपी के खिलाफ थाने में कई नामजद मुकदमें दर्ज हैं। अब पुलिस ने जिलाधिकारी विशाख जी. के आदेश के बाद आरोपी के खिलाफ संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की है।

आरोपी का भाई भी है अपराधी

गंगीरी के गांव नगला हिमाचल निवासी बाचाराम पुत्र राम प्रसाद पुराना हिस्ट्रीशीटर है। उसके साथ ही उसका भाई दिनेश उर्फ दुन्ना भी गैंगस्टर है और अपने भाई के गैंग में ही रजिस्टर्ड है। दिनेश लंबे समय से फरार चल रहा है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपी के ऊपर संपत्ति जब्त करने की कार्रवार्इ की है। इसमें उसके दो ट्रैक्टर, कार और बाइक को जब्त किया गया है। इंस्पेक्टर संजीव कुमार के अनुसार जब्त की गई संपत्ति की कीमत लगभग 18 लाख रुपए है। यह संपत्ति आमजनों को नुकसान पहुंचाकर अर्जित की गई थी, इसलिए इसे जब्त किया गया है।

आरोपियों के भाई के नाम थे वाहन

पुलिस ने बताया कि यह संपत्ति दोनों आरोपियों के सगे भाई के नाम पर थी। आरोपियों ने पुलिस और आमजनों को धोखा देने के लिए अपने सगे भाई रामकिशन के नाम पर यह वाहन खरीदे थे। इसकी जानकारी मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। डीएम ने 4 अगस्त को कुर्की के आदेश दिए थे।

वहीं अलीगढ़ में अब तक गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों की लगभग 100 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। जिसमें अचल और चल संपत्ति शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गई संपत्ति को जल्दी ही सार्वजनिक तौर पर नीलाम भी किया जाएगा, जिससे इससे अर्जित आय को आमजनों के हित में इस्तेमाल किया जा सके।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *