Alia bhatt starer Female lead spy universe film will have 7 action scenes | फीमेल लीड स्पाई यूनिवर्स फिल्म में होंगे 7 एक्शन सीन: आलिया भट्ट- बॉबी देओल के फाइट सीक्वेंस होंगे, यश राज प्रोडक्शन ने शुरू की तैयारियां

38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान, टाइगर 3 के बाद अब यश राज प्रोडक्शन ने अपने स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल निभाने वाली हैं, जिनका फिल्म में दमदार एक्शन देखने को मिलेगा। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इस अपकमिंग फिल्म में 7 बड़े एक्शन सीक्वेंस होने वाले हैं, जिसके लिए सेट तैयार किया जा रहा है।

हाल ही में आई मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के लिए 7 एक्शन सेट पीस की प्लानिंग की जा रही है। स्पाई यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्म बड़े बजट में तैयार की जा रही है। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा गया है, टाइगर फ्रैंचाइजी में जोया बनीं कटरीना और पठान में रुबई बनीं दीपिका को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था, जिसके चलते आदित्य चोपड़ा ने फीमेल लीड फिल्म बनाने का फैसला किया था। अब आदित्य चोपड़ा इस फिल्म को कूल एक्शन एंटरटेनर बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ किलिंग मशीन के कैरेक्टर में नजर आएंगी।

फिल्म के लिए हायर किए गए कोरियन स्टंट कोर्डिनेटर

रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य चोपड़ा ने फिल्म के एक्शन सीन के लिए कई एक्सपर्ट्स से हाथ मिलाया है। इनमें कोरियन स्टंट कोर्डिनेटर सी-योन्ग ओह, फ्रांज स्पिहॉस और इंडियन एक्शन डायरेक्टर सुनील रोड्रिग शामिल हैं।

बॉबी देओल होंगे फिल्म के विलेन

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, एनिमल से सुर्खियों में बने हुए बॉबी देओल फिल्म में नेगेटिव रोल निभाने वाले हैं। फिल्म में उनके और आलिया भट्ट के एक्शन सीक्वेंस होने वाले हैं। आलिया भट्ट भी फिल्म में मार्शल आर्ट्स करती दिखेंगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *