Alia Bhatt Spoke Of Mahesh Bhatt Reaction to Her Panic Attack During Student of the Year | डेब्यू फिल्म की शूटिंग से पहले आया था पैनिक अटैक: आलिया भट्ट बोलीं- पिता महेश भट्ट ने बहुत समझाया, फिर हिम्मत आई

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया कि कैसे करियर की शुरुआत में पिता महेश भट्ट ने उनकी मदद की थी। दरअसल, आलिया को फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की शूटिंग शुरू होने से एक दिन पहले पैनिक अटैक आ गया था। तब महेश भट्ट ने उन्हें इस तरह के सिचुएशन से डील करना सिखाया था।

इंडिया टुडे को दिए गए इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने कहा, ‘ ‘फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की शूटिंग से एक दिन पहले मुझे पैनिक अटैक आ गया था। मैं रोते हुए कांप रही थी। जैसे-तैसे मैंने पापा को कॉल किया। उन्होंने मुझे अपने ऑफिस बुलाया। मैंने सोचा वो मुझे गले लगाएंगे। लेकिन उन्होंने मुझे एक कमरे में आठ लोगों के बीच खड़ा कर दिया और कहने लगे कि अब बताओ कैसा लग रहा है। क्या महसूस रही हो।’

आलिया ने कहा, ‘पहले तो मुझे लगा कि ये क्या है। उन्होंने ऐसा क्यों किया? लेकिन फिर मुझे अच्छा महसूस होने लगा। खास बात ये थी कि उस वक्त वहां पर इमरान हाशमी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा था कि आलिया तुम्हें अपनी हर फिल्म और शॉट से पहले ऐसा ही महसूस होगा।’

आलिया ने आगे कहा, ‘मेरे पिता कोई सामान्य पिता नहीं हैं। वे मुझे फेलियर के दौरान प्रोटेक्ट नहीं करते, बल्कि उसे फेस करने की सलाह देते हैं। वो कहते हैं कि असफल होने से कभी नाराज नहीं होना चाहिए। अगर तुम फेल नहीं हुई तो मैं तुमसे नाराज हो जाऊंगा, क्योंकि लाइफ में फेल होने से आप काफी कुछ सिखते हैं।’

बता दें, फिल्म ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ वेदांग रैन नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी भाई-बहन की लाइफ पर आधारित है। वहीं, जिगरा का क्लैश राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ से होगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *