Alert for rain and thunderstorm in 26 districts of Bihar; weather update | पटना समेत 26 जिलों में बारिश और बिजली का अलर्ट: जहानाबाद में आकाशीय बिजली से युवक की मौत, अब तक 27% कम बारिश – Patna News

बिहार के कई हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 12 से 14 सितंबर तक दक्षिण और उत्तर बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, आज राजधानी पटना समेत प्रदेश के 26 जिलों बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट है।

.

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पश्चिमी मध्य और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के पास एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह उत्तर पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है। अगले दो दिनों में इसके बंगाल के तटीय इलाकों में पहुंचने की संभावना है। इस वजह से कई जिलों में बारिश होगी।

वज्रपात से एक युवक की मौत

वहीं, मंगलवार देर शाम जहानाबाद के बनछीली गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। बारिश से बचने के लिए युवक पेड़ के नीचे छिपा था। तभी पेड़ पर ही आकाशीय बिजली गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *