Akshay Kumar gets emotional over niece Simar Bhatia’s debut | भांजी सिमर भाटिया की डेब्यू को लेकर अक्षय हुए इमोशनल: पोस्ट लिख कहा- तुम मेरे लिए हमेशा स्टार हो; फिल्म इक्कीस से बॉलीवुड में कर रहीं एंट्री

37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया फिल्म ‘इक्कीस’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। सिमर के डेब्यू को लेकर एक्टर बेहद खुशी और प्राउड फील कर रहे हैं। अक्षय ने सोशल मीडिया के जरिए अपने इमोशन को जाहिर किया है।

अक्षय ने इंस्टाग्राम पर ‘इक्कीस’ से सिमर का पोस्टर शेयर कर लिखा-‘एक नन्ही सी बच्ची के रूप में तुम्हें गोद में लेकर अब तुम्हें फिल्मों की दुनिया में कदम रखते हुए देखना, लाइफ में वाकई फुल सर्कल बन गया है।

सिमर, मैंने तुम्हें एक शर्मीली बच्ची, जो अपनी मां के पीछे छिप जाती थी से एक कॉन्फिडेंट यंग वीमेन में बदलते देखा है। जो कैमरे का सामना करने के लिए ऐसे तैयार है जैसे वह इसके लिए ही बनी हो।’

अक्षय ने आगे लिखा- ‘सफर मुश्किल है, लेकिन मैं जानता हूं, तुम उसी चमक,उसी ईमानदारी और उसी जिद्दी दृढ़ संकल्प के साथ इसमें आगे बढ़ोगी, जो हमारे परिवार में है।

हम भाटिया का फंडा सिंपल है: काम करो, दिल से करो और फिर यूनिवर्स का जादू देखो। मुझे तुम पर बहुत गर्व है बेटा। दुनिया सिमर भाटिया से मिलने वाली है लेकिन मेरे लिए तुम हमेशा से एक स्टार रही हो। चमकते रहो। जय महादेव।’

सिमर अक्षय की बहन अलका की बेटी हैं।

सिमर अक्षय की बहन अलका की बेटी हैं।

बता दें कि नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता-सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी है।

इसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, इक्कीस में दिवंगत दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अरुण के पिता के रूप में नजर आएंगे। ये उनकी आखिरी फिल्म होगी। ये फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *