1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बीते कई दिनों से खबरें थीं कि वाशु भगनानी 250 के कर्जे में डूबे हुए हैं, जिससे उनके प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट का ऑफिस बिक रहा है। हालांकि उन्होंने खुद एक ऑफिशियल स्टेटमेंट देकर इन खबरों को अफवाह बताया है। अब वाशु भगनानी ने बताया है कि ऑफिस बिकने की खबर सुनकर अक्षय कुमार ने उन्हें कॉल किया था। अक्षय ने उन्हें कहा था कि वो उनकी मदद करेंगे।
वाशु भगनानी ने बताया है, ‘अक्षय वो पहला शख्स था जिसने मुझे कॉल कर कहा था कि परेशान मत होना। अगर आपको किसी तरह की मदद चाहिए हो तो मुझे बताइए। उसने मुझे बिना शर्त मदद दी। मुझे सनी देओल, सुनील शेट्टी और पुराने दोस्त डेविड धवन का भी कॉल आया था। मैं उन सभी लोगों से बेहद प्रभावित हूं, वो हमेशा मेरे साथ खड़े रहते हैं।’
अक्षय कुमार हाल ही में वाशु भगनानी के प्रोडक्शन की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आए हैं।
फिल्म इंडस्ट्री को अपना पहला प्यार बताते हुए वाशु भगनानी ने कहा है, ‘मुझे फिल्म इंडस्ट्री से प्यार है। ये मेरी जान है। यहां अब भी कई इमोशनल लोग हैं, जो मेरे हर अच्छे बुरे समय में मेरे साथ रहते हैं।’
पूजा एंटरटेनमेंट का ऑफिस बिकने की थीं खबरें
बताते चलें कि बीते कुछ दिनों से खबरें सुर्खियों में थीं कि वाशु भगनानी ने 250 करोड़ का कर्ज चुकाने के लिए प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट का ऑफिस बेच दिया है। साथ ही कहा जा रहा था कि उन्हें फिल्म बडे़ मियां छोटे मियां फ्लॉप होने से बड़ा नुकसान हुआ है।
एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा गया है, अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां फ्लॉप होने से कंपनी को बड़ा नुकसान पहुंचा है। भगनानी के पास कर्ज चुकाने के लिए दफ्तर बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। खबरें ये भी रहीं कि प्रोडक्शन हाउस में काम करने वालों को पिछले 2 सालों से सैलरी नहीं दी गई है। कर्ज के चलते पूजा एंटरटेनमेंट के 80 प्रतिशत स्टाफ में भी कटौती की गई है।
इन खबरों के बीच वाशु भगनानी ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर बताया था कि उनका ऑफिस बिका नहीं है, उसे री-डेवलपमेंट के लिए दिया है। वाशु भगनानी ने बताया है कि वो अपने ऑफिस को एक लग्जरी हाउसिंग टावर में बदल रहे हैं। जिसके चलते पूजा एंटरटेनमेंट का ऑफिस पुरानी जगह शिफ्ट किया गया है।
बताते चलें कि वाशु भगनानी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर हैं। उनके बेटे जैकी भगनानी भी प्रोड्यूसर और एक्टर हैं। वाशु भगनानी ने साल 1986 में प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट की शुरुआत की थी। प्रोडक्शन हाउस होने के साथ-साथ ये एक डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी भी है। इस प्रोडक्शन की पहली फिल्म 1995 की कूली नं 1 थी, जो सुपरहिट रही थी। इसके बाद इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ‘हीरो नं 1’, ‘बीवी नं 1’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘रहना है तेरे दिल में’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी जबरदस्त हिट फिल्में प्रोड्यूस की गई हैं।