Akshay Kumar arrived at the hotel banquet on a bike | होटल के बैंक्वेट में बाइक से पहुंचे अक्षय कुमार: पोको ने लॉन्च की X7 सीरीज, बोले- स्काई फोर्स फिल्म अनसंग हीरोज की कहानी, जरूर देखें – Jaipur News

दिल्ली रोड स्थित होटल ताज आमेर में देर रात हुए कार्यक्रम में अक्षय कुमार बाइक चलाकर इवेंट की जगह पहुंचे।

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों जयपुर में है और अपने अंदाज के लिए वे लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। दिल्ली रोड स्थित होटल ताज आमेर में देर रात हुए कार्यक्रम में अक्षय कुमार बाइक चलाकर इवेंट की जगह पहुंचे। यहां उन्होंने अग्रणी कंज्यूमर टेक ब्रांड प

.

अक्षय ने इस मौके पर कहा कि जिस तरह यहां एक नई सीरीज लॉन्च हुई है, वैसे ही मेरी फिल्म भी आ रही है। जो अनसंग हीरोज की कहानी को बयां करेगी। स्काई फोर्स नाम से हमने यह फिल्म बनाई है, जिसे 24 जनवरी को रिलीज करेंगे। जयपुर में अपनी फिल्म की शूटिंग भी कर रहा हूं। काफी दिन से यहीं हूं और यहां अपनाअप सा महसूस होने लगा है।

उन्होंने अग्रणी कंज्यूमर टेक ब्रांड पोको ने की नई फ्लैगशिप सीरीज पोको X7 5G और पोको X7 प्रो 5G को लॉन्च किया।

उन्होंने अग्रणी कंज्यूमर टेक ब्रांड पोको ने की नई फ्लैगशिप सीरीज पोको X7 5G और पोको X7 प्रो 5G को लॉन्च किया।

अक्षय कुमार ने कहा कि नए साल पर स्काई फोर्स जैसी फिल्म आ रही है और इसी मौके पर पोको का साथ मिला है। यह मेरे लिए सही मौका है, ऐसे में आप लोगों के बीच आकर खुशी हो रही है।

पोको ने X7 सीरीज के साथ स्मार्टफोन सेगमेंट में नई ऊंचाइयों को छुआ है। इन स्मार्टफोन्स में प्रीमियम डिजाइन, टिकाऊ डिस्प्ले, दमदार परफॉर्मेंस और अत्याधुनिक कैमरा फीचर्स का मेल देखने को मिलता है।

पोको इंडिया के कंट्री हेड हिमांशु टंडन ने कहा कि X7 सीरीज के साथ, हम प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में नए मानक स्थापित कर रहे हैं।

अक्षय को पोको इंडिया का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया।

अक्षय को पोको इंडिया का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया।

अक्षय कुमार की जोश और निडरता हमारी ब्रांड फिलॉसफी से मेल खाती है। यह सीरीज हमारे उपयोगकर्ताओं के लिए इनोवेशन और उत्कृष्टता का एक नया अध्याय लिखेगी। पोको X7 प्रो 14 जनवरी से और पोको X7 17 जनवरी से उपलब्ध।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *