Akash became the president of Laxmi Puja committee and Mahesh Kesari became the treasurer | लक्ष्मी पूजा समिति के अध्यक्ष बने आकाश व कोषाध्यक्ष महेश केसरी – koderma News


इटखोरी | इटखोरी चौक न्यू स्टार युवा क्लब लक्ष्मी पूजा समिति की बैठक संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता महेश केसरी ने किया। आहूत बैठक के दौरान लक्ष्मी पूजा समिति का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष आकाश केसरी, उपाध्यक्ष दीपक केसरी और मंटू केसरी, सचिव

.

भव्य पंडाल के अंदर मां लक्ष्मी, माता सरस्वती और भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा किया जाएगा। साथ हीं पंडाल के अंदर और बाहर तथा बाजार में दूधिया एवं रंगीन रोशनी की भी व्यवस्था की जाएगी। बैठक में निखिल गुप्ता, संदीप राम, आकाश केसरी, सागर गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, मनीष केसरी, राजू केसरी, गुड्डू केसरी, रितेश केसरी, रोहित केसरी, राहुल केसरी, पप्पू सिंह, संदीप केसरी, उपस्थित थे

। चौपारण | झारखंड-बिहार बॉर्डर चोरदाहा चेकपोस्ट पर तीन पाली में दो-दो अधिकारी को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त हैं। सीओ यादव बॉर्डर पर किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए इसके लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों पर 24 घंटे नजर रख रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को तीसरी पाली में कनीय अभियन्ता, कोनार नहर प्रमण्डल, बनासो, हजारीबाग राहुल कुमार एवं सहायक अभियंता, जलपथ प्रमण्डल, बरही सौरभ कुमार दीक्षित अपनी ड्यूटी पर नहीं पाए गए। सीओ यादव ने जिला उपायुक्त को लिखित सूचना देकर इसकी जानकारी दी। सीओ यादव ने सख्त चेतावनी देते हुए सभी सरकारी व गैर सरकारी अधिकारी व कर्मी को आदर्श आचार संहिता तक अपने कार्यों में तटस्थ रहने की हिदायत दी । भास्कर न्यूज|कोडरमा कोडरमा आरपीएफ ने गाड़ी सं0 13151अप कोलकाता – जम्मूतवी एक्सप्रेस से यात्री का मोबाइल चोरी करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में संदीप कुमार, उम्र 27 वर्ष, व अमन कुमार, उम्र 23 वर्ष साकिन खंजाहनपुर, थाना- बुनियादगंज, जिला- गया (बिहार) के नाम शामिल है। इनके पास से एक ब्लू रंग का वीवो कंपनी का चोरी किया गया मोबाइल बरामद किया गया है। इस सबंध में आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि रविवार को प्लेटफार्म संख्या 04 पर गाड़ी सं0 13151अप कोलकाता – जम्मूतवी एक्सप्रेस के आगमन पश्चात चेकिंग के क्रम मे दो व्यक्तियों को एक यात्री का मोबाइल चोरी कर भागते हुए पकड़ा गया। पकड़े गए युवकों से पूछताछ के दौरान एक व्यक्ति सुनिल कुमार यादव, उम्र 27 वर्ष बलरोटांड़, वार्ड सं0-04, पो०-लोकाई, थाना-कोडरमा, जिला- कोडरमा(झारखण्ड) ने आकर बताया कि उनके चाचाजी महेन्द्र यादव, उम्र–40वर्ष, गाड़ी संख्या 13151 से कोडरमा से वाराणसी जा रहे थे। तो ट्रेन में चढ़ने के क्रम में उनका वीवो कंपनी का मोबाइल चोरी कर लिया गया है। बरामद किया हुआ मोबाइल दिखाया गया तो उनके द्वारा पहचान किया गया। इसके बाद मोबाइल के बाबत कागजात की मांग की गई तो उनके द्वारा कागजात दिखाया गया जो सत्यापन में सत्य पाया गया। इसपर दोनों अभियुक्तों तथा बरामद मोबाइल को जब्त सूची एवम अन्य कागजात बनाते हुए शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए शिकायतपत्र के साथ जीआरपी कोडरमा को अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *