Akali Dal Rebel Group Controversy ; Sukbhir Badal Damdama Sahib | Shri Akal Takht Sahib Amritsar | बागी गुट की सजा पूरी: चंदूमाजरा बोले- इस्तीफे मंजूर कर जल्द अकाली दल में भर्ती-प्रक्रिया हो शुरू; सुखबीर दमदमा साहिब पहुंचे – Amritsar News


श्री दमदमा साहिब पहुंचे सुखबीर बादल, अपनी सजा पूरी करते हुए।

श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से अकाली दल के बागी गुट को लगाई गई सजा आज सोमवार पूरी हो गई। जिसके बाद पूरा बागी गुट श्री अकाल तख्त साहिब में पेश हुआ। वहीं, अकाली दल के दागी गुट के सुखबीर सिंह बादल आज श्री दमदमा साहिब में हैं। जहां वे आज की सजा पूरी कर र

.

सुखबीर बादल आज श्री अकाल तख्त साहिब पर सेवादार का चोला पहन, हाथ में बरछा पकड़ और गले में तख्ती डाल सजा निभा रहे हैं। उनकी सजा का आज सातवां दिन है। 10 दिसंबर तक सुखबीर बादल दमदमा सहिब में ही सेवा निभाएंगे। इसके बाद उन्हें श्री मुक्तसर साहिब जाना है और 12 दिसंबर तक वहीं सजा पूरी करनी है।

दागी गुट के प्रेम सिंह चंदूमाजरा के साथ अन्य नेता श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय में पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी सजा पूरी होने की जानकारी दी। बाहर निकलते हुए चंदूमाजरा ने कहा कि सजा के समय श्री अकाल तख्त साहिब ने कई हुक्म हुए थे, जिन्हें अब पूरा करना चाहिए।

नई भर्ती-प्रक्रिया जल्द होनी चाहिए शुरू

प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब ने सजा सुनाते समय सभी इस्तीफों को मंजूर कर जल्द नई भर्ती शुरू करने के लिए कहा गया था। सभी चाहते हैं कि ये प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाए। वहीं, अन्य बागी गुट के नेताओं ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब ने एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को अकाली दल के गठन के लिए बनाई गई कमेटी का मुखी चुना था। लेकिन आज तक एक भी बैठक इसे लेकर नहीं हुई है।

चंदूमाजरा ने उन पर लगे इलजाम की जांच करने को कहा

वहीं, प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने श्री अकाल तख्त साहिब पर एक शिकायत भी सौंपी है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ प्रोपेगैंडा रचा जा रहा है। जो इल्जाम उन पर लगाए गए, वे वहां मौजूद ही नहीं थे। वे उस समय बुडाला जेल में थे। उन्होंने अपनी बेगुनाही के सबूत श्री अकाल तख्त साहिब पर दिए हैं। अब श्री अकाल तख्त साहिब को चाहिए कि वे इस पर एक्शन लें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *