Ajmer’s Harshika Batra became Miss Rajasthan 2024 | अजमेर की हर्षिका बत्रा बनी मिस राजस्थान 2024: बिड़ला ऑडिटोरियम में हुआ ग्रैंड फिनाले , 28 लड़कियों के बीच हुआ मुकाबला,फर्स्ट रनर अप अर्निका जैन,सेकेंड रनर अप खुशी बेलावाला – Jaipur News

अजमेर की हर्षिका बत्रा बनी मिस राजस्थान 2024। मिस राजस्थान के 26 वें संस्करण का ग्रैंड फिनाले शनिवार को बिड़ला ऑडियोरियम में हुआ। राजस्थान के विभिन्न शहरों से लड़कियों ने इस ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया। 5 हजार लड़कियों ने इस पेजेंट के लिए रजिस्ट्रे

.

हर्षिका बत्रा ने मिस राजस्थान के विनर क्राउन को अपने नाम किया वहीं फर्स्ट रनर अप अर्निका जैन और सेकेंड रनर अप खुशी बेलावाला रहीं ।

हर्षिका बत्रा ने मिस राजस्थान के विनर क्राउन को अपने नाम किया वहीं फर्स्ट रनर अप अर्निका जैन और सेकेंड रनर अप खुशी बेलावाला रहीं ।

मिस राजस्थान के ग्रैंड फिनाले में मुख्य अतिथि के रूप में सीनियर कांग्रेस लीडर, सुरेश मिश्रा , पवन गोयल , रूवी डिजिटल से आलोक शर्मा, जे डी माहेश्वरी, डॉक्टर पूजा अग्रवाल, राहुल भाटिया, हुकुम सिंह कुंपावत, निर्मला सेवानी, अतुल शर्मा , सुरेंद्र कालरा, पार्क ओसियन से संदीप जैन , अंशुल जैन, वासु जैन, कीर्ति जैन, ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। मिस राजस्थान के आयोजक योगेश मिश्रा व निमिशा मिश्रा ने बताया की मिस राजस्थान के ग्रैंड फिनाले मे रेनिंग क्वीन वैष्णवी शर्मा की फेयरवेल वॉक से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

सौम्या जोशी,तन्नू पायल डिंपल हरचंदानी और ज्योति शेखावत भ रनर अप रहीं

सौम्या जोशी,तन्नू पायल डिंपल हरचंदानी और ज्योति शेखावत भ रनर अप रहीं

कार्यक्रम में ग्रैंड जुरी के तौर पर डॉक्टर अरविंद अग्रवाल , मुकेश मिश्रा, राज बंसल, आँचल बोहरा , मिताली कौर , प्रियन सेन ,ऐश्वर्या पट्टापटी , भावना वैष्णव शामिल रहे। जहां टॉप 28 मॉडल्स ने रैंप पर पहले राउंड मे निवारा कॉलेज ऑफ डिजाइनिंग के आउटफिट्स पहनकर ओपनिंग एक्ट किया। उनमें से चुनी गयी 14 मॉडल ने अगले राउंड मे मंदाकिनी के फेमस डिजाइनर प्रशांत कुमार पोद्दार का सेमि ब्राइडल कलेक्शन लॉन्च किया। साथ ही उनमे से चुनी टॉप 7 मॉडल्स ने प्रशांत कुमार पोद्दार का गाउन बहुत ही ख़ूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया।

अजमेर की हर्षिका बत्रा बनी मिस राजस्थान 2024

अजमेर की हर्षिका बत्रा बनी मिस राजस्थान 2024

फाइनलिस्ट का मेकअप और मेकोवर दीवा और डेबोनेयर की मीनाक्षी सोलंकी ने किया। फैशन कोरियोग्राफी शाहरुख द्वारा की गई। इसके साथ ही कार्यक्रम को होस्ट राकेश शर्मा द्वारा किया गया। विनर केटेगरी के अलावा 28 सब टाइटल्स भी प्रतिभागियों को दिये गये ।

करीब दो सप्ताह तक इन फाइनलिस्ट की ग्रूमिंग और ट्रेनिंग की गई। जिसमें इन्हे फिटनेस,कैटवॉक ,ड्रेसिंग सेंस,स्पीच, मेकअप,हेयर स्टाइल,फोटोशूट की बारीकियां सिखाई गई। मिस राजस्थान के डायरेक्टर योगेश मिश्रा ने बताया कि 23 मई को प्री फिनाले राउंड के तहत सभी प्रतिभागियों को टैलेंट राउंड में उनके टैलेंट के आधार परखा गया। योगेश मिश्रा ने कहा कि अलग अलग राउंड के जरिए सभी प्रतिभाओं को उचित माप डंडों के आधार पर देखा और परखा गया ।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *